
भारत में नौकरशाही अलग-अलग डिपार्टमेंट में देखने को मिल जाती है और सच तो ये है कि ब्यूरोक्रैट्स ही देश की रीढ़ की हड्डी हैं जो आंतरिक रूप से इस देश के कामकाज को सुनियोजित ढंग से चलाने में मदद करते हैं. इन अफसरों और अधिकारियों को कई तरह की सुख सुविधाएं उनके रैंक के हिसाब से मिलती हैं पर उनमें एक चीज कॉमन होती है, वो है उनकी कुर्सी पर सफेद रंग की तौलिया का इस्तेमाल. क्या आप जानते हैं कि आखिर अधिराकियों की कुर्सी पर सफेद तौलिया (Why white towel used on chairs of officers) का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
अमेरिका में समलैंगिक विवाह को मान्यता:राष्ट्रपति बाइडेन ने सेम सेक्स मैरिज बिल पर साइन किए
जाने कुर्सी पर सफेद तौलिया क्यों?
अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि सरकारी आयोजनों में सबसे सफेद तौलिया उस कुर्सी पर पड़ा होता है, जहां सबसे ताकतवर इंसान को बैठना होता है। अगल-बगल की कुर्सियों पर उससे कम चमकदार तौलिये होते हैं। एक थियरी यह है कि ब्रिटिश हुकूमत के अधिकारी भी ऐसे ही कुर्सियों पर तौलिये रखते थे। देश आजाद हो गया मगर कुर्सी पर तौलिया रखने का चलन खत्म नहीं हो पाया। दूसरी थियरी के अनुसार, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कुछ फैशनेबल सैन्य अधिकारियों ने यह ट्रेंड शुरू किया।
पेटीएम के शेयर बायबैक प्लान को मंजूरी:810 रुपए की कीमत पर 850 करोड़ रुपए के शेयर वापस खरीदेगी कंपनी





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



