Breaking News

हाईस्पीड कार ने बाइक सवार को उड़ाया, घायल:जबलपुर में घर के बाहर रोड किनारे बाइक लेकर खड़े सवार को मारी टक्कर

हाईस्पीड कार ने बाइक सवार को उड़ाया, घायल:जबलपुर में घर के बाहर रोड किनारे बाइक लेकर खड़े सवार को मारी टक्कर
हाईस्पीड कार ने बाइक सवार को उड़ाया, घायल:जबलपुर में घर के बाहर रोड किनारे बाइक लेकर खड़े सवार को मारी टक्कर

जबलपुर में आज तड़के सुबह अलग- अलग हुए दो हादसों में 4 लोग घायल हो गए। घटना राँझी और भेड़ाघाट थाना अंतर्गत है। राँझी थाना के चुंगी के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी तेज थी बाइक जहां बुरी तरह चकनाचूर हो गई तो वही कि बिजली का खंबा भी झुक गया, बाइक सवार का नाम पिंटू बर्मन बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर राँझी थाना पुलिस पहुंची और बाइक सवार को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। कार में दो लोग सवार थे जो कि घटना के बाद मौके से फरार हो गए। कार का एयर बैग खुल जाने के कारण सवार की जान बच गई ।

जानकारी के मुताबिक आज तड़के सुबह कार जबलपुर शहर की तरफ आ रही थी। बाइक सवार पिंटू बर्मन अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर बिजली के खंभे से जा टकराई। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि कार कार्तिक कोतवाल नाम के व्यक्ति की है। राँझी थाना पुलिस ने कार को जप्त कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच भी शुरू कर दी है।

वही दूसरी घटना भेड़ाघाट थाना के तिन्सी नगर की है जहाँ दशहरा देखकर जबलपुर से वापस शहपुरा लौट रहे बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक सवार रवि चौधरी उनकी पत्नी माया चौधरी और बेटे अनिल चौधरी को चोटे आई हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में करवाने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

Must read 👉दैनिक राशिफल आज का राशिफल भारतीय ज्योतिष राशिफल  6 अक्टूबर 2022

See also  अवेध पूर्वक घरेलू सिलेण्डर से गैस भरते हुये आरोपी एवं गैस भरवाते आटो चालक गिरफ्तार, 1 घरेलू गैस सिलेण्डर, रेग्यूलेटर, मोटर एवं इलेेक्ट्रानिक तौल कांटा तथा आटो जप्त

Must read 👉दुर्गा पूजा में जा रहीं महिलाओं पर ज्वलनशील स्प्रे किया मां-बेटी झुलसीं

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights