Breaking News

दुबई से 65 लाख के सोने पर बैठकर आया:इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया राजस्थान का शख्स; फ्लाइट में सीट के नीचे छिपाया सवा किलो सोना By manu Mishra 11, July 2022

दुबई से 65 लाख के सोने पर बैठकर आया:इंदौर एयरपोर्ट पर पकड़ाया राजस्थान का शख्स; फ्लाइट में सीट के नीचे छिपाया सवा किलो सोना

By manu Mishra 11, July 2022

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के बिस्किट के साथ एक यात्री को पकड़ा है। यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से इंदौर आया था। उसने सीट के नीचे सोने के बिस्किट रख लिए थे। पकड़ाया गया यात्री राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है।


इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के बिस्किट के साथ एक यात्री को पकड़ा है। यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से इंदौर आया था। उसने सीट के नीचे सोने के बिस्किट रख लिए थे। पकड़ाया गया यात्री राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला है। गिरफ्तार यात्री का नाम दीपचंद है।

कस्टम विभाग को यात्री दीपचंद के पास से 1 किलो 233 ग्राम सोने के बिस्किट मिले हैं। जब्त सोने की मार्केट वैल्यू 64.76 लाख से ज्यादा है। दीपचंद ने इसी विमान में दिल्ली जाने के लिए भी बुकिंग कराई थी। खास बात यह कि यात्री दुबई से जिस सीट पर इंदौर आया था। उसने वहीं सीट इंदौर से दिल्ली जाने के लिए भी बुक कराई थी। उसकी गिरफ्तारी शनिवार को हुई, जिसके बारे में कस्टम विभाग ने सोमवार को खुलासा किया।

See also  वास्तुदोष दूर करना है तो घर में जलाएं कपूर

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X

दुबई से इंदौर आया तो नहीं मिला सोना

दुबई से जब फ्लाइट इंदौर आती है तो उसमें आने वाले हर यात्री की जांच होने के साथ ही फ्लाइट की भी जांच होती है। जिसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों को विमान में बैठने की अनुमति दी जाती है। लेकिन दुबई से आकर इंदौर में उतरे विमान के यात्रियों की जब एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने पूरी तरह से जांच की तो कुछ नहीं मिला। लेकिन बाद में इंटेलिजेंस की सूचना पर विमान की जांच की तो सोना पकड़ में आया। यह फ्लाइट रात 9 बजे डोमेस्टिक फ्लाइट के रुप में इंदौर से दिल्ली जाती है।

See also  परम सिद्ध नीम करोली बाबा के चमत्कार नीम करोली बाबा के चमत्कार

शरीर में सोना छिपाने के शक में किया एक्सरे

एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने जब यात्रियों की जांच में कुछ नहीं पाया तो विमान की जांच की जिसमें यात्री की सीट के नीचे सोने के बिस्किट बरामद हुए। जिस पर टीम ने दीपचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं शरीर में सोना छिपाकर लाने की शंका के चलते एक्स रे सहित अन्य जांच कर कस्टम टीम ने यात्री दीपचंद सहित पूरे केस को डीआरआई को सौंप दी है।

एक ही सीट बुक कराने पर पकड़ाया तस्कर

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि यात्री को लेकर कस्टम के पास पहले से ही सूचना थी। दरअसल, कस्टम को इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के साथ ही दुबई से इंदौर और इंदौर से दिल्ली जाने के लिए एक ही सीट बुक कराने पर शक हुआ था। जिससे कस्टम के कान खड़े हो गए और विमान के इंदौर में उतरने के बाद टीम ने यात्रियों की जांच के बाद सीट की जांच कर दीपचंद को पकड़ लिया।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  कोविड-19 से मासूमों पर बढ़ा खतरा, रोज 6 हजार बच्चे हो सकते हैं इसके शिकार : यूनीसेफ
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights