जबलपुर के ओमती थानांतर्गत अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सामने अंडे का ठेला लगाने वाले दो अंडे वालो मे के बीच पार्किंग को लेकर देर रात झगड़ा हो गया। दोनों विक्रेताओं के बीच जमकर बेसबालके-डंडे चलने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए। एक-दूसरे की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। साथ ही दुकान में रखे अंडे के ठेले को भी पलटा दिया।
अनिंयत्रित होकर बस के पलटने से 7 घायल
विवाद के चलते दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ओमती पुलिस ने बताया की जावेद खान और नसीम खान, निहाल कश्यप अंडे का ठेला लगाते हैं। इसी दौरान पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों तरफ से लोगों को चोट आई है। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ भी USA का मुकाबला रहा ड्रॉ, 90 मिनट तक दोनों टीमें नहीं कर पाईं एक भी गोल





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



