
रांझी में निकला 4 फीट का मगरमच्छ तालाब से निकलकर सड़क पार कर रहा था
रांझी में 4 फीट का मगरमच्छ दिखने के बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई। घटना रविवार देर रात की है। जहां परियट ग्रीन कॉलोनी के नजदीक रात 10 बजे करीब 4 फीट का मगरमच्छ सड़क पार कर रहा था। सड़क पार कर रहे मगरमच्छ पर पहले राहगीरों ने देखा। मगरमच्छ को देख राहगीरों ने कॉलोनी के निवासियों सूचना दी। खबर लगते ही कॉलोनी में दहशत का माहौल फैल गया।
दूध पीने से गई कर्मचारी की नौकरी ,जाने क्या है मामला
मगर पकड़ने आधे घंटे चला रेस्क्यू
आनन-फानन कॉलोनी के लोगों ने विशेषज्ञ धनंजय घोष की टीम को बुलाया। जिसके बाद मगरमच्छ पकड़ने करीब आधा घंटे तक रेस्क्यू चला और 4 फीट के मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कॉलोनी के नजदीक तालाब है। जिसके कारण मगरमच्छ का डेरा तालाब में हमेशा बना रहता है। जिससे कभी-कभी मगरमच्छ तालाब के बाहर आ जाते हैं।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



