
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसर माननीय आर.एस. शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के निर्देशन में तथा सचिव श्री डी0आर0 कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक चलाये जा रहे ‘‘एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रो लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच‘‘ के अंतर्गत 10 नवम्बर 2022 को विधि विद्यार्थियों तथा पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा ग्राम जारगी, कुर्सीपार, औरई, तलियाटोला, अमझर, केजरवाड़ा, लिमरूआ, पौंडी, कुर्सीपारटोला, में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर तथा डोर-डोर केंपियन कर निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना की जानकारी दी।
साथ ही मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, घरेलू हिंसा के संबंध में भी जागरूक किया। इस अभियान में मोक्षिमा रघुवंशी, स्वाती विश्वकर्मा, कुमकुम तेकाम, धीरेन्द्र उपाध्याय, साक्षी दुबे, हरसला सिंधिया, सलील सिंह, करीना चौरसिया, मुस्कान सौदागर, शालिनी तिवारी, सेजल कछवाहा, कुमकुम कछवाहा तथा पी0एल0व्ही0 गणेश प्रसाद पटैल एवं चन्द्रलता कछवाहा ने भाग लिया।
इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति निवास के द्वारा ग्राम पंचायत कुहका में तहसील निवास में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागड़े द्वारा जनपद पंचायत मंडला में नवनिर्वाचित सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में अवगत कराया।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



