चाकू की नोंक युवक का अपहरण,वीडियो सामने आया:पांच लाख रूपए मांगे आटो में बैठाकर ले गए थे चार बदमाश, पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन। गैरेज संचालक युवक को उसके घर के बाहर से चार बदमाश चाकू की नोंक पर ऑटो में अपहरण कर ले गए। युवक के साथ मारपीट कर पांच लाख रूपए की मांग की। बाद में युवक को रात दो बजे छोड़ा। इसके बाद युवक ने परिवार जनों को साथ लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय अमीर अली निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी घर पर ही गैरेज संचालित करता है। 11 नवंबर को रात करीब 10 बजे अमीर अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान ऑटो से उसका दूर का रिश्तेदार इरफान लाला निवासी लोहे का पुल आया और उससे बात करने के लिए ऑटो में बैठा लिया। इस दौरान आरोपी ने अमीर के गले में चाकू अड़ा दिया। ऑटो में तीन बदमाश अजहर निवासी लोहे का पुल, जुनैद निवासी तोपखाना और शादाब निवासी नलिया बाखल भी थे। चारों आरोपी अमीर को जिला अस्पताल के पीछे पीएम रूप के पास ले जाकर चाकू की मूठ से सिर में मारा। इसके बाद उसका मोबाईल भी तोड़ दिया। मारपीट करते हुए बदमाशों ने पांच लाख रूपए मांगे। यहां से आरोपी उसे आटो में ही आगर रोड़ आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गए। आरोपियो ने उसे रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अमीर ने आरोपियों से घर जाकर रूपए लाने की बात कही। इस पर उसे रात करीब 2 बजे कोयला फाटक पर उसे उतारकर यह बात पुलिस को नही बताने की धमकी देकर चले गए। अमीर ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों को पूरी घटना बताई। इसके बाद नीलगंगा थाना पहुंचकर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है।