Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक:BJP बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक:BJP बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हनुमानजी का फोटो लगा केक काटते नजर आ रहे हैं। केक का स्ट्रक्चर मंदिर की तरह है। इसके फोटो और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताया है।

ये वीडियो छिंदवाड़ा के शिकारपुर का है, जहां एक दिन पहले उन्होंने यह केक काटा था। पूर्व CM कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बीजेपी ने VIDEO सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहा- ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काटा हनुमानजी का फोटो लगा केक:BJP बोली-ये भगवान श्रीराम-हनुमान का अपमान

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हनुमानजी का फोटो लगा केक काटते नजर आ रहे हैं। केक का स्ट्रक्चर मंदिर की तरह है। इसके फोटो और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे भगवान श्रीराम और हनुमानजी का अपमान बताया है।

ये वीडियो छिंदवाड़ा के शिकारपुर का है, जहां एक दिन पहले उन्होंने यह केक काटा था। पूर्व CM कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है, लेकिन उनके प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बीजेपी ने VIDEO सोशल मीडिया पर जारी कर इसे गलत बताया। कहा- ये हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है।

4 लेयर का केक, सबसे ऊपर हनुमानजी का फोटो
केक 4 लेयर का है। नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो है। केक पर मंदिर की तरह शिखर है। झंडा लगा हुआ है। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता और दूसरे लोग भी हैं।

केक 4 लेयर का है। चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है। मंदिर की तरह शिखर है। झंडा भी लगा हुआ है। इसी केक को काटने को लेकर बवाल हो रहा है।

लोग बता रहे हैं अंडे का केक था
छिंदवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- पूर्व CM कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है, लेकिन उनकी मंदिर में जरा भी आस्था नहीं है। अक्सर उनका पूरा परिवार और वे खुद हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा- चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, कमलनाथ और उनका परिवार पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा आता है। अभी तो उनकी जमीन खिसकती दिख रही है, क्योंकि वे 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन चुनाव से पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं कर पाए।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना निंदनीय, दुखदायी है। इनका जन्मदिन अभी है नहीं, लेकिन नौटंकी करते हुए 5 दिन से छिंदवाड़ा में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बताते हैं कि ये अंडे का केक था। क्या अंडे के केक पर हनुमान जी का फोटो लगाना ठीक है? अभी तो ये गुजरात के स्टार प्रचारक हैं, लगता है कि ये वहां पर संदेश देना चाहते हैं कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाओ और चुनाव जीतो।

कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर को है। उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता जन्मदिन मनाने के लिए पहले से ही केक कटवा रहे हैं।

हिंदू सहिष्णु, दूसरे धर्म का मामला होता तो सिर धड़ से अलग के नारे लग जाते: BJP
भोपाल में BJP के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा, सनातन धर्म के आराध्यों को तोड़ने और काटने का मंसूबा जब मुगलों का सच नहीं हो पाया, तो कमलनाथ का कैसे हो पाएगा। वो तो हिंदू धर्म की सहिष्णुता है, जो वे ऐसे कृत्य करके भी बच जाते हैं। अन्यथा मैं चुनौती देता हूं कि उन्होंने अगर किसी दूसरे धर्म के आराध्य का ऐसा केक काटा होता, तो सिर धड़ से अलग करने के नारे लग जाते। कमलनाथ को सनातन धर्म से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस को भी इस पर अपनी सफाई देनी चाहिए।

बीजेपी ने इसे हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया। बीजेपी ने ये ट्वीट किया -

कमल पटेल बोले-सब कांग्रेसी नास्तिक हैं
हनुमानजी का फोटो वाला केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि - कमलनाथ जी हों या कांग्रेसी... वैसे तो ये सब नास्तिक हैं, भगवान को मानते ही नहीं है, ये कहते हैं राम काल्पनिक है, लेकिन देश के अंदर एक नई क्रांति आ गई। राम मंदिर निर्माण हो रहा है। ये इनको समझ आ गया, वोट की राजनीति के लिए धार्मिक बन रहे हैं। ये अच्छी बात है नास्तिक भी आस्तिक बन रहे हैं।

ये हमारी सफलता है। ये हमारे आंदोलन राम जन्म भूमि की जीत है कि नास्तिक भी आस्तिक हो रहे हैं। लेकिन भगवान की भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना करें, ना कि पाश्चात्य संस्कृति की तरह केक काटे। इसकी तो जनता भी आलोचना कर रही है।

कमलनाथ ने दूसरा केक काटा, फोटो वाला नहीं
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा रहता नहीं है, तो धर्म और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। कमलनाथ, हनुमान जी के भक्त हैं। उनके समर्थक हनुमान जी के फोटो वाला केक लेकर पहुंचे थे, लेकिन कमलनाथ ने इस केक को नहीं काटा। दूसरे केक को काटा है। भाजपा ऐसे मुद्दे लाकर अपनी दुकान चलाने का काम करती है। ये छोटी और निम्न स्तर की राजनीति है।

4 लेयर का केक, सबसे ऊपर हनुमानजी का फोटो
केक 4 लेयर का है। नीचे पहली लेयर पर लिखा है- हम हैं छिंदवाड़ा वाले, इससे ऊपर दूसरी पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ है। चौथी लेयर पर हनुमान जी का फोटो है। केक पर मंदिर की तरह शिखर है। झंडा लगा हुआ है। कमलनाथ केक काटते नजर आ रहे हैं। साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता और दूसरे लोग भी हैं।

अब अगले वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक का मैसेज:हार भूलो, गलतियां सुधारो…युवाओं के पास मौका, खुद को साबित करें

See also  आजका पंचाग दैनिक पंचांग शुभ मुहूर्त 30 - Jun - 2022Jabalpur, India By pandit manu Mishra

केक 4 लेयर का है। चौथी लेयर पर हनुमान जी की फोटो है। मंदिर की तरह शिखर है। झंडा भी लगा हुआ है। इसी केक को काटने को लेकर बवाल हो रहा है।

लोग बता रहे हैं अंडे का केक था
छिंदवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- पूर्व CM कमलनाथ ने भले ही हनुमान जी का मंदिर बनाया है, लेकिन उनकी मंदिर में जरा भी आस्था नहीं है। अक्सर उनका पूरा परिवार और वे खुद हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

फोनपे की नई सुविधा:अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, आधार से भी एक्टिव कर सकेंगे UPI; जानें पूरी प्रोसेस

उन्होंने कहा- चाहे विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, कमलनाथ और उनका परिवार पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा आता है। अभी तो उनकी जमीन खिसकती दिख रही है, क्योंकि वे 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, लेकिन चुनाव से पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं कर पाए।

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना निंदनीय, दुखदायी है। इनका जन्मदिन अभी है नहीं, लेकिन नौटंकी करते हुए 5 दिन से छिंदवाड़ा में अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बताते हैं कि ये अंडे का केक था। क्या अंडे के केक पर हनुमान जी का फोटो लगाना ठीक है? अभी तो ये गुजरात के स्टार प्रचारक हैं, लगता है कि ये वहां पर संदेश देना चाहते हैं कि हिंदू धर्म का मजाक उड़ाओ और चुनाव जीतो।

See also  लड़की बनकर दोस्ती, फिर छात्रा से रेप किया:उज्जैन में मुसलमान ने खुद को हिंदू बताया; एसिड अटैक की धमकी देकर रेप करता रहा By manu Mishra 29June 2022

कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर को है। उनके प्रशंसक और कार्यकर्ता जन्मदिन मनाने के लिए पहले से ही केक कटवा रहे हैं।

हिंदू सहिष्णु, दूसरे धर्म का मामला होता तो सिर धड़ से अलग के नारे लग जाते: BJP
भोपाल में BJP के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा, सनातन धर्म के आराध्यों को तोड़ने और काटने का मंसूबा जब मुगलों का सच नहीं हो पाया, तो कमलनाथ का कैसे हो पाएगा। वो तो हिंदू धर्म की सहिष्णुता है, जो वे ऐसे कृत्य करके भी बच जाते हैं। अन्यथा मैं चुनौती देता हूं कि उन्होंने अगर किसी दूसरे धर्म के आराध्य का ऐसा केक काटा होता, तो सिर धड़ से अलग करने के नारे लग जाते। कमलनाथ को सनातन धर्म से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस को भी इस पर अपनी सफाई देनी चाहिए।

बीजेपी ने इसे हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया। बीजेपी ने ये ट्वीट किया –

कमल पटेल बोले-सब कांग्रेसी नास्तिक हैं
हनुमानजी का फोटो वाला केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि – कमलनाथ जी हों या कांग्रेसी… वैसे तो ये सब नास्तिक हैं, भगवान को मानते ही नहीं है, ये कहते हैं राम काल्पनिक है, लेकिन देश के अंदर एक नई क्रांति आ गई। राम मंदिर निर्माण हो रहा है। ये इनको समझ आ गया, वोट की राजनीति के लिए धार्मिक बन रहे हैं। ये अच्छी बात है नास्तिक भी आस्तिक बन रहे हैं।

See also  इंदौर में बीकॉम छात्रा से लव जिहाद:धमका कर किया रेप, सगाई हुई तो शादी का बनाया दबाव

ये हमारी सफलता है। ये हमारे आंदोलन राम जन्म भूमि की जीत है कि नास्तिक भी आस्तिक हो रहे हैं। लेकिन भगवान की भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा अर्चना करें, ना कि पाश्चात्य संस्कृति की तरह केक काटे। इसकी तो जनता भी आलोचना कर रही है।

कमलनाथ ने दूसरा केक काटा, फोटो वाला नहीं
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा रहता नहीं है, तो धर्म और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। कमलनाथ, हनुमान जी के भक्त हैं। उनके समर्थक हनुमान जी के फोटो वाला केक लेकर पहुंचे थे, लेकिन कमलनाथ ने इस केक को नहीं काटा। दूसरे केक को काटा है। भाजपा ऐसे मुद्दे लाकर अपनी दुकान चलाने का काम करती है। ये छोटी और निम्न स्तर की राजनीति है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights