
उज्जैन पहुंचे राहुल गाँधी, यात्रा का 82 वां दिन
यात्रा के मद्देनजर इंदौर-उज्जैन रोड का ट्रैफिक सुुबह बंद कर दिया गया था। राहुल गांधी आम लोगों से मिलते हुए चल रहे थे और हाथ हिला कर उनका अभिवादन भी कर रहे थे। राहुल से मिलने आई एक युवती ने सड़क पर लेट कर प्रणाम किया तो राहुल रुक गए। उन्होंने युवती को उठाया और उसके साथ तस्वीर खिंचवाई। सांवेर सेे लेकर उज्जैैन तक भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस ने मंच लगाकर रखे थे।
नकुल नाथ भी शामिल हुए, दिग्गी नजर नहीं आए
करोड़पति बनकर होना चाहते हैं रिटायर? ऐसे करें मामूली निवेश, खाते में हर महीने आएंगे 50,000 रुपये
राहुल स्थानीय कार्यकर्ता व लोगों से भी चलते-चलते मिल रहे थे। एक नेता ने यात्रा के स्वागत के लिए उज्जैन के बैंड का इंतजाम भी करवाया था। राहुल ने कालेज जा रहे दो छात्रों को बुलवाया और उनके साथ तस्वीर ली। यात्रा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ भी यात्रा में शामिल हुए। दिग्वियज सिंह राहुल के साथ नजर नहीं आए। राहुल एक होटल पर ट्री ब्रेक के लिए भी रुके।
महाकाल मंदिर में अभिषेक कर राहुल लंच ब्रेक के लिए निनौरा में रुकेंगे
राहुल गांधी लंच ब्रेक के लिए निनौरा में रुकेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे महावीर तपोभूमि जाएंगे। शाम साढ़े चार बजे वे महाकाल मंदिर मेें दर्शन करेंगे। इसके बाद सामाजिक न्याय परिसर में आम सभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को यात्रा का 82 वां दिन है। अभी तक 35 जिलों और छह राज्यों का सफर भारत जोड़ो यात्रा सफर तय कर चुकी है। राहुल सहित अन्य यात्री 1248 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है। मध्य प्रदेश में यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर जिले के बाद उज्जैन जिले में जा चुकी है।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



