
इंदौर में नाइट कल्चर के तहत रात में नशे में धुत युवतियां पब से बाहर निकल सड़कों पर हंगामा करती नजर आ रही हैं। मारपीट की घटनाएं भी हो रही हैं। इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी बढ़ती घटनाओं के बाद अफसरों को नाइट कल्चर के संबंध में समीक्षा करने के निर्देश देना पड़े हैं। जानिए मीडिया से चर्चा में क्या बोले गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा…
अधिकारियों को समीक्षा के लिए कहा है
बुधवार को रेसीडेंसी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में नाइट कल्चर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ‘मैंने नाइट कल्चर को लेकर समीक्षा करने के लिए कहा है। इसमें दोनों तरह की बातें सामने आ रही है। डीआईजी और कलेक्टर को कहा है कि समीक्षा करके गुण-दोष के आधार पर मुझे अवगत कराएं। वो जल्दी कराएंगे।
वास्तु के हिसाब से धारण करेंगे कपड़े तो जीवन में होगी तरक्की, इन बातों का रखें ध्यान
फिल्म पठान पर बोले- नहीं मानते हैं तो विचार करेंगे
वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर सामने आए विवाद पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि ‘मैंने पहले दो बार आपत्ति उठाई थी, उसमें उन्होंने सुधार किया। जैसे मधुबन में राधिका नाचे रे गाना आया था तब मैंने आपत्ति की तो उन्होंने सुधार किया। हम किसी के विरोधी नहीं है। आपने उसका नाम ही इस तरह दे दिया बेशर्म रंग फिर रंग जो पहनाए गए हैं, वो देखिए। फिल्म का नाम देखिए। उसके जो दृश्य हैं। फिल्मांकन है वो अश्लीलता वाला है, जो आया है मेरे पास। इसलिए पहले आग्रह किया है, नहीं मानते हैं तो विचार करेंगे। बता दें कि हाल ही में फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है, जिसमें दीपिका के साथ शाहरुख खान है। दीपिका भगवा रंग के कपड़ों (बिकनी) में नजर आ रही है।
कांग्रेस और दाग ढूंढते रह जाओगे
चर्चा में एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की संस्कृति इस तरह की है। इनका राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री को रावण कहता है। सोनिया गांधीजी ने गुजरात की सभा में अपशब्दों का उपयोग किया। मणिशंकर अय्यर ने अपशब्द बोले। अभी तात्कालिक घटना राजा पटेरिया की है, जो बराबरी नहीं कर पाते वो बदनामी करते हैं। जनता इन्हें नकार चुकी है। पूरे देश के अंदर कांग्रेस सिमटती चली जा रही है। पश्चिम बंगाल में 40 से 0 पर आए गए, उत्तरप्रदेश में 2 पर आ गए। गुजरात में 70 से 17 पर आ गए। जहां-जहां चुनाव होंगे इन तीन स्टेट में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। आप कांग्रेस को ढूंढते रह जाओगे, जैसे एड आता है ना दाग, ढूंढते रह जाओगे।’
दुल्हन की तरह सजेगा इंदौर
वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में गृहमंत्री ने कहा कि इंदौर की जनता प्रधानमंत्रीजी और प्रवासी भारतीयों का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करेगी। इंतजार करेगी और ये कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा। इंदौर भी दुल्हन की तरह सजेगा और अगवानी भी बरातियों की तरह होगी।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



