MP news Jabalpur पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच की 5 स्थानों पर दबिश, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 5 गिरफ्तार, 219 पाव अंग्रेजी/देशी शराब कीमती 15 हजार रूपये की जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
थाना कुण्डम में अंतर्गत बघराजी में दबिश देकर सुमेश कुमार बर्मन निवासी बघराजी प्रेमनगर के कब्जे से 40 पाव देशी शराब जप्त की गयी।
इसी प्रकार थाना मझगवॉ अंतर्गत मझगवॉ बाजार मे दबिश देकर शिव प्रसाद यादव के कब्जे से 30 पाव देशी शराब जप्त की गयी।
इसी प्रभार थाना खितौला अंतर्गत पहरेवा नाका मे दबिश देेकर रत्नेश दाहिया निवासी पहरेवा नाका के कब्जे से 90 पाव अंग्रेजी /देशी शराब की गयी।
इसी प्रकार थाना गोसलपुर अंतर्गत गाधीग्राम बुढाकर स्थित राजशाही ढाबा में दबिश देते हुये शंकर केवट निवासी गांधीग्राम बुढागर से 19 पाव देशी शराब एवं खितौला फाटक स्थित घाट सिमरिया पुल के पास हिरण ढाबा में दबिश देते हुये राजेन्द्र पाण्डेय से 40 पाव देशी शराब जप्त की गयी।
उपरोक्त सभी के विरूद्ध थाना कुण्डम, मझगवॉ, खितौला एवं गोसलपुर में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डेय, अतुल गर्ग, बाल कृष्ण शर्मा , अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।