Breaking News

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर Bymanu Mishra shramveerbharat news 2022

 Jabalpur जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Bymanu Mishra shramveerbharat news 2022

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर  Bymanu Mishra shramveerbharat news 2022


जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई रियाज के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस के के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। कार्रवाई अल सुबह ही शुरू कर दी गई हैं। नया मोहल्ला ओमती के इलाके में अब्दुल रज्जाक के बने भाई के अवैध मकान पर कार्रवाई की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक पर 1 दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं अब्दुल रज्जाक फिलहाल अभी जेल में बंद हैं। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी बल में पुलिस अमला भी तैनात हैं।

See also  पत्थर पट्टक कर हत्या, मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को चंद घंटों में पकड़ा गया, पूछताछ जारी By manu Mishra 26July 2022

@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @

कोर्ट ने नगर निगम को अवैध निर्माण तोड़ने किया था स्वतंत्र

कुछ ही दिन पहले कोर्ट से नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक की पत्नी सुबीना बेगम व भाइयों मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रियाज व मोहम्मद मेहमूद को झटका लगा था। जिसमें अदालत ने नगर निगम, जबलपुर को इनके द्वारा भवन निर्माण स्वीकृति के बिना अवैध रूप से किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने स्वतंत्र कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान नगर निगम, जबलपुर के आयुक्त व भवन अधिकारी की ओर से अधिवक्ता सुभाष शुक्ला ने पक्ष रखा था। जिसके बाद संयुक्त रूप से आज कार्रवाई की जा रही हैं।

See also  अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार, 130 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर/क्राइम टुडे


ओमती थाना क्षेत्र में नया मोहल्ला निवासी अरशद खान की पैतृक संपत्ति को अपने गुर्गों के माध्यम से कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर हड़पने वाले बदमाश अब्दुल रज्जाक, उसके बेटे सरताज सहित उनके आठ गुर्गों के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर ओमती पुलिस ने एफआइआर दर्ज भी की थी।

https://shramveerbharat.com/2022/08/bymanu-mishra-shramveerbharat-news-2022.html

https://shramveerbharat.com/2022/08/bymanu-mishra-shramveerbharat-news-2022.html

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights