
अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. यानी आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट पर आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा. मोटा रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह. आइये जानते हैं निवेश के खास ट्रिक के बारे में.
एक हजार 175 करोड़ रुपये से केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कामों को मिलेगी रफ़्तार
NPS से करें रिटायरमेंट प्लानिंग
इन सभी में NPS सबसे पसंदीदा विकल्प है जो सुरक्षित होने के साथ साथ बढ़िया रिटर्न भी अच्छा देता है. हम आपको बताने जा रहे हैं न्यू पेंशन सिस्टम यानी NPS के जरिए आप कैसे अपने लिए 50,000 रुपये हर महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप सही तरीके से निवेश करें.
अज्ञात वाहन की टक्कर से विदिशा के 3 पत्रकारों की मौके पर ही मौत, CM ने जताया शोक
जानें निवेश का तरीका
– अगर मान लिया जाए कि अभी आपकी उम्र 30 साल है.
– आज अगर आप NPS में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करते हैं.
– इब इसके बाद रिटायरमेंट तक यानी 30 साल बाद जब आप 60 साल के होंगे तो आपके हाथों में एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी और 52 हजार रुपये हर महीने पेंशन आएगी वो अलग.





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



