Breaking News

करोड़पति बनकर होना चाहते हैं रिटायर? ऐसे करें मामूली निवेश, खाते में हर महीने आएंगे 50,000 रुपये

अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. यानी आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट पर आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा. मोटा रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह. आइये जानते हैं निवेश के खास ट्रिक के बारे में.
अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. यानी आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट पर आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा. मोटा रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह. आइये जानते हैं निवेश के खास ट्रिक के बारे में.

अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रिटायरमेंट (Retirement) के लिए पैसे बचाने की शुरुआत तभी कर देनी चाहिए जिस दिन आपकी नौकरी शुरू हो. यानी आप जितनी जल्दी सेविंग्स की शुरुआत करेंगे रिटायरमेंट पर आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा. मोटा रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपके पास बहुत सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं जैसे EPF, NPS, शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट वगैरह. आइये जानते हैं निवेश के खास ट्रिक के बारे में.

एक हजार 175 करोड़ रुपये से केन-बेतवा लिंक परियोजना के निर्माण कामों को मिलेगी रफ़्तार

See also  शेयर बाजार का फिर नया रिकॉर्ड:सेंसेक्स ने 63,583 का ऑल टाइम हाई बनाया

NPS से करें रिटायरमेंट प्लानिंग

इन सभी में NPS सबसे पसंदीदा विकल्प है जो सुरक्षित होने के साथ साथ बढ़िया रिटर्न भी अच्छा देता है. हम आपको बताने जा रहे हैं न्यू पेंशन सिस्टम यानी NPS के जरिए आप कैसे अपने लिए 50,000 रुपये हर महीने की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप सही तरीके से निवेश करें.

अज्ञात वाहन की टक्कर से विदिशा के 3 पत्रकारों की मौके पर ही मौत, CM ने जताया शोक

जानें निवेश का तरीका

– अगर मान लिया जाए कि अभी आपकी उम्र 30 साल है.
– आज अगर आप NPS में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करते हैं.
– इब इसके बाद रिटायरमेंट तक यानी 30 साल बाद जब आप 60 साल के होंगे तो आपके हाथों में एकमुश्त 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होगी और 52 हजार रुपये हर महीने पेंशन आएगी वो अलग.

मनु मिश्रा 2
See also  सैलून बिजनेस में एंट्री करेंगे मुकेश अंबानी! ये है रिलायंस रिटेल का प्लान
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights