Breaking News

किंग खान शाहरुख खान को देख खुशी से चीख उठीं हॉलीवुड एक्ट्रेस:शेरोन स्टोन ने SRK को देख दिए मजेदार रिएशन???? देखिए विडियो 

दिल्ली में लिव इन पार्टनर की चापड़ से की हत्या, शव के टुकड़े करने की भी कोशिश : पुलिस

किंग खान शाहरुख खान को देख खुशी से चीख उठीं हॉलीवुड एक्ट्रेस:शेरोन स्टोन ने SRK को देख दिए मजेदार रिएशन???? देखिए विडियो

किंग खान शाहरुख खान को देख खुशी से चीख उठीं हॉलीवुड एक्ट्रेस:शेरोन स्टोन ने SRK को देख दिए मजेदार रिएशनकिंग खान शाहरुख सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में सउदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में शाहरुख को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अब इस इवेंट से शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म फेस्टिवल की होस्ट जैसे ही किंग खान के पास जाती हैं और सबको बताती हैं कि शाहरुख खान इस सेरेमनी का हिस्सा हैं। इस दौरान उनके पास बैठी हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंक जाती हैं और फैन गर्ल की तरह खुशी से चिल्लाने लगती हैं। उनको देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा हो कि शाहरुख उनके सामने हैं। अब यूजर्स को उनका ये रिएक्शन काफी पंसद आ रहा है और वो इस वीडियो को फेवरेट बता रहे हैं।
किंग खान शाहरुख

सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में सउदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में शाहरुख को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अब इस इवेंट से शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म फेस्टिवल की होस्ट जैसे ही किंग खान के पास जाती हैं और सबको बताती हैं कि शाहरुख खान इस सेरेमनी का हिस्सा हैं।

See also  100 मिलियन डॉलर का घाटा, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ये हॉलीवुड फिल्म, बजट था 1400 करोड़

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस क्षण में, 2 किलो 50 ग्राम गांजा कीमती 35 हजार रूपये का जप्त

इस दौरान उनके पास बैठी हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंक जाती हैं और फैन गर्ल की तरह खुशी से चिल्लाने लगती हैं। उनको देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा हो कि शाहरुख उनके सामने हैं। अब यूजर्स को उनका ये रिएक्शन काफी पंसद आ रहा है और वो इस वीडियो को फेवरेट बता रहे हैं।

नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 249 नग नशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 2500 रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त

See also  शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका:शारजाह से 18 लाख की घड़ियां लाए थे, 7 लाख रुपए का जुर्माना लगा
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights