दिल्ली में लिव इन पार्टनर की चापड़ से की हत्या, शव के टुकड़े करने की भी कोशिश : पुलिस
किंग खान शाहरुख खान को देख खुशी से चीख उठीं हॉलीवुड एक्ट्रेस:शेरोन स्टोन ने SRK को देख दिए मजेदार रिएशन???? देखिए विडियो

सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में सउदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पॉट किया गया। इस इवेंट में शाहरुख को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अब इस इवेंट से शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म फेस्टिवल की होस्ट जैसे ही किंग खान के पास जाती हैं और सबको बताती हैं कि शाहरुख खान इस सेरेमनी का हिस्सा हैं।
See also 100 मिलियन डॉलर का घाटा, बॉक्स ऑफिस पर पिट गई ये हॉलीवुड फिल्म, बजट था 1400 करोड़
Powered by Inline Related Posts
इस दौरान उनके पास बैठी हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंक जाती हैं और फैन गर्ल की तरह खुशी से चिल्लाने लगती हैं। उनको देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें यकीन नहीं हो रहा हो कि शाहरुख उनके सामने हैं। अब यूजर्स को उनका ये रिएक्शन काफी पंसद आ रहा है और वो इस वीडियो को फेवरेट बता रहे हैं।