
जबलपुर के चेरीताल गोपाल आर्केड के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज पर कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार की रात रेड की। मौके से दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिस समय पुलिस ने अग्रवाल इंटरप्राइजेज शॉप पर छापा मारा, उस दौरान एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में थे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अग्रवाल इंटरप्राइजेज शॉप का मालिक हरीश अग्रवाल मौके से फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों युवती और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।
कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि चेरीताल के पास स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज के खिलाफ पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि यहां शॉप की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चला रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गई तो एक मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा गया। पुलिस मुखबिर से अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक हरीश अग्रवाल ने सौदा किया और कुछ देर बैठने को कहा। इस दौरान शॉप में दो युवती के साथ एक युवक पहले से मौजूद था।
गिरफ्तार हुए युवक का नाम वीरेंद्र कुमार है। वह जिला दमोह के तेंदूखेड़ा का रहने वाला है। पेशे से गल्ला व्यापारी वीरेंद्र को अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक ने दुकान पर बुलाया था। यहां पहले से ही 2 युवती मौजूद थीं। पुलिस की भनक लगते ही दुकान संचालक हरीश अग्रवाल फरार हो गया है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



