*कॉम्बिंग गस्त के दौरान 111 गैरम्यादी वारंटी , 235 म्यादी वारंटी तथा मामलो में फरार 5 आरोपी एवं 4 चोर पकडे गये, चुराई हुई 3 मोटर सायकिल एवं 2 मोबाईल जप्त*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु दिनॉक 26/27-8-22 की रात्रि मेे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी
कॉम्बिंग गस्त के दौरान 111 गैर म्यादी वारिटयों एवं 235 म्यादी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 5 आरोपी को पकडा गया है, साथ ही थाना बेलबाग में 2 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चुराई हुई 2 मोटर सायकिले एवं थाना विजय नगर मे 2 चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 मोबाईल एवं 1 मोटर सायकिल जप्त की गयी है।
*कॉम्बिंग गस्त के दौरान 111 गैरम्यादी वारंटी , 235 म्यादी वारंटी तथा मामलो में फरार 5 आरोपी एवं 4 चोर पकडे गये, चुराई हुई 3 मोटर सायकिल एवं 2 मोबाईल जप्त*
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु दिनॉक 26/27-8-22 की रात्रि मेे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी
कॉम्बिंग गस्त के दौरान 111 गैर म्यादी वारिटयों एवं 235 म्यादी वारंटियों को तथा लंबित मामलो मे फरार 5 आरोपी को पकडा गया है, साथ ही थाना बेलबाग में 2 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर चुराई हुई 2 मोटर सायकिले एवं थाना विजय नगर मे 2 चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 मोबाईल एवं 1 मोटर सायकिल जप्त की गयी है।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



