थाना रांझी अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे
जीजा एवं भांजे ने अपचारी बालक के साथ मिलकर सिर पर पत्थर पटक कर की थी हत्या, अपचार बालक सहित आरोपी बहनोई एवं भांजा पुलिस गिरफ्त में
थाना रांझी अप क्र 1045/2021 धारा 302,201,34 भा.द.वि.
मृतक- दीपक फूलमाली पिता पाण्डूरंग फूलमाली उम्र 45 साल निवासी आजादनगर गंदी बस्ती गोकलपुर राझी
*नाम गिरफ्तार आरोपी* –
(1)बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुबर पिता रघुनाथ सोमकुबर उम्र 52 साल निवासी आजाद नगर गोकलपुर
(2)सौरभ सोमकुवर पिता बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर गोकलपुर
(3) 16 वर्षिय अपचारी बालक
थाना रांझी में दिनॉक 30-9-21 को सुबह जीसीएफ स्थित खण्डहर क्वाटर में एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते हमराह स्टाफ के तत्काल पहुंचे जहॉ श्रीमति प्रीति कुलमाली उम्र 34 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर ने बताया कि गोकलपुर मे अपेन पति के साथ प्रीति गारमेंट के नाम से दुकान चलाती है। उसके पति दिनॉक 29-9-21 को सुबह 11 बजे दुकान गये थे, वह दोपहर 1 बजे दुकान पहुंची लेकिन वैक्सीन लगने के कारण दुकान मे नहीं बैठी घर वापस आ गयी। रात्रि 8-30 बजे उसकी पति से बच्ची की दवा लाने के सम्बंध में बात हुई। उसके पति दीपक रात 8-30 बजे तक दुकान बंद कर घर वापस आ जाते थे, जो रात 9-30 बजे तक घर वापस नहीं आये, उसने पति को फोन किया तो पति का मोबाईल बंद आया, पति कई बार लेट घर आते थे इस कारण वह इंतजार कर रही थी किंतु सुबह 8-30 बजे तक पति दीपक घर वापस नहीं आये, जिन्हें खोजने के लिये घर से निकली तो देखी कि जीसीएफ खण्डहर क्वार्टर के पास उसकी दुकान मे उपयोग होने वाला थैला फटा हुआ पड़ा दिखा, पास जाकर देखा तो थैले में उसके पति का चार्जर और बच्ची की दवाई जो उसने मंगाई थी रखी थी, जिसे देखकर उसे आशंका हुई तो उसने अपने किरायेदार टंडन भैया को बुलाया, एवं उनके साथ जाकर खण्डहर क्वाटर मे देखा तो बिल्डिंग न. 319 के 1 नम्बर क्वाटर में उसके पति मृत पड़े हुये थे सिर में चोट है, आसपास खून फैला हुआ है, किसी अज्ञात ने बडा पत्थर सिर पर पटककर उसके पति दीपक कुलमाली उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डाक्टर श्रीमति सुनीता तिवारी, डॉग स्म्वाड की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुये पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।
दौरान विवेचना के मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही बंटी उर्फ ओमप्रकाश को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो पाया गया कि बंटी की पत्नि पांच बहिन है उसमे से एक बहिन नंदा फूलमाली शिक्षिका है जो पहिले मृतक दीपक फूलमाली के साथ रहती थी किन्तु विवाद होने के बाद वह अपनी बहिन बबीता अर्थात बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर के पास आकर रहने लगी थी, नंदा फूलमाली ने करीब 8 लाख रुपये के सोने चादी के जेवर बबीता के पास रखे थे, माह जून में बबीता ने जेवर खोलकर देखा तो वह जेवर बेटेक्स के निकले थे नंदा को आशंका थी कि यह सब काम बबीता केे पति बंटी ओर उसके लडके सौरभ ने किया है तब वह बंटी का घर छोडकर फिर से दीपक के साथ रहने लगी थी, दीपक फूलमाली अपनी बहिन नंदा फूलमाली का साथ दे रहा था, इस बात से बंटी उर्फ ओमप्रकाश दीपक से रंजिश रखता था औेर उसने अपने लडके सौरभ फूलमाली के साथ मिलकर दीपक को जान से मारने की योजना बनाई, दीपक प्रतिदिन दुकान बंद करके रात 8-30 बजे खण्डर क्वार्टरो के पास सेे होते हुए पैदल घर वापिस आता था इस बात को जानते हुए बंटी दिनाक 29/9/2021 को मोटर सायकिल से गोकलपुर मे दीपक फूलमाली की रैकी करने लगा तथा सौरभ खण्हर क्वार्टरो के पास जाकर छिप गया, जैसे ही दीपक दुकान बंद करके निकला तो बंटी ने फोन करके सौरभ को बताया, सौरभ अपने साथ एक अपचारी बालक को भी लाया था, जैसे ही दीपक खण्डहर क्वार्टरो के पास पहुचा तो सौरभ ओर बंटी उर्फ ओमप्रकाश ने दीपक को पकड लिया एवं सौरभ ने दीपक के सिर मे ईट मार दिया था ओैर गमझे से मुह व गर्दन को बांध दिया, फिर बंटी अैोर सौरभ तथा अपचारी बालक, तीनों दीपक फूलमाली को ढकेलते हुए खण्डहर क्वार्टरो तक ले गये और दीपक को पटक दिया तथा बंटी ने दीपक के पैर पकड लिये थे औेर सौरभ ने दीपक के सिर मे वही पडा कंक्रीट का बडा पत्थर उठाकर सिर मंे पटक कर दीपक की हत्या कर दी और तीनों वहॉ से भाग गये।
आरोपी सौरभ एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते, उप निरी राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक नरेश मरावी, राजेश मिश्रा ,रामायण मिश्रा ,प्रधान आरक्षक पुष्पराज, रविन्द्र सोनी, आरक्षक अविनाश, रजनीश विवेक धुर्वे शरदधर की सराहनीय भूमिका रही।
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021
- कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
- क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
- जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ