Breaking News

थाना रांझी अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

 थाना रांझी अन्तर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

जीजा एवं भांजे ने अपचारी बालक के साथ मिलकर  सिर पर पत्थर पटक कर की थी हत्या, अपचार बालक सहित आरोपी  बहनोई एवं भांजा पुलिस गिरफ्त में



थाना रांझी अप क्र 1045/2021 धारा 302,201,34 भा.द.वि.

मृतक- दीपक फूलमाली पिता पाण्डूरंग फूलमाली उम्र 45 साल निवासी आजादनगर गंदी बस्ती गोकलपुर राझी 

 *नाम गिरफ्तार आरोपी* –

(1)बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुबर पिता रघुनाथ सोमकुबर उम्र 52 साल निवासी आजाद नगर गोकलपुर

(2)सौरभ सोमकुवर पिता बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर गोकलपुर

(3) 16 वर्षिय अपचारी बालक

 

                थाना रांझी में दिनॉक 30-9-21 को  सुबह जीसीएफ स्थित  खण्डहर क्वाटर में एक व्यक्ति के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते हमराह स्टाफ  के तत्काल पहुंचे जहॉ  श्रीमति प्रीति कुलमाली उम्र 34 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर ने बताया कि गोकलपुर मे अपेन पति के साथ प्रीति गारमेंट के नाम से दुकान चलाती है। उसके पति दिनॉक 29-9-21 को सुबह 11 बजे दुकान गये थे, वह दोपहर 1 बजे दुकान पहुंची  लेकिन वैक्सीन लगने के कारण दुकान मे नहीं बैठी घर वापस आ गयी। रात्रि 8-30 बजे उसकी पति से बच्ची की दवा लाने के सम्बंध में बात हुई। उसके पति दीपक रात 8-30 बजे तक दुकान बंद कर घर वापस  आ जाते थे, जो रात 9-30 बजे तक  घर वापस नहीं आये,  उसने पति को फोन किया तो पति का मोबाईल बंद आया, पति कई बार लेट घर आते थे इस कारण वह इंतजार कर रही थी किंतु  सुबह 8-30 बजे तक पति दीपक घर वापस नहीं आये, जिन्हें  खोजने के लिये   घर से निकली तो देखी कि जीसीएफ खण्डहर  क्वार्टर के पास उसकी दुकान मे उपयोग होने वाला थैला फटा हुआ पड़ा दिखा, पास जाकर देखा तो थैले में उसके पति का चार्जर और बच्ची की दवाई जो उसने मंगाई थी रखी थी,  जिसे  देखकर उसे आशंका हुई तो उसने अपने किरायेदार टंडन भैया को बुलाया, एवं उनके साथ जाकर खण्डहर क्वाटर मे  देखा तो  बिल्डिंग न. 319 के 1 नम्बर क्वाटर में उसके पति मृत पड़े हुये थे सिर में चोट है, आसपास खून फैला हुआ है,  किसी अज्ञात ने बडा पत्थर सिर पर पटककर उसके पति दीपक कुलमाली  उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है।

See also  मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, कमरे मे भूसे के अंदर बेचने हेतु छिपाकर रखा 29 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 3 लाख रूपये का जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे

        घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

            वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डाक्टर श्रीमति सुनीता तिवारी, डॉग स्म्वाड की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

             *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुये पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है। 

               दौरान विवेचना के मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही बंटी उर्फ ओमप्रकाश को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो पाया गया कि बंटी की पत्नि पांच बहिन है उसमे से एक बहिन नंदा फूलमाली शिक्षिका है जो पहिले मृतक दीपक फूलमाली के साथ रहती थी किन्तु विवाद होने के बाद वह अपनी बहिन बबीता अर्थात बंटी उर्फ ओमप्रकाश सोमकुवर के पास आकर रहने लगी थी, नंदा फूलमाली ने करीब 8 लाख रुपये के सोने चादी के जेवर  बबीता के पास रखे थे, माह जून में बबीता ने जेवर खोलकर देखा तो वह जेवर बेटेक्स के निकले थे नंदा को आशंका थी कि यह सब काम बबीता केे पति बंटी ओर उसके लडके सौरभ ने किया है तब वह बंटी का घर छोडकर  फिर से दीपक के साथ रहने लगी थी, दीपक फूलमाली अपनी बहिन नंदा फूलमाली का साथ दे रहा था,  इस बात से बंटी उर्फ ओमप्रकाश   दीपक से रंजिश रखता था औेर उसने अपने लडके सौरभ फूलमाली के साथ मिलकर दीपक को जान से मारने की योजना बनाई, दीपक प्रतिदिन दुकान बंद करके रात 8-30 बजे खण्डर क्वार्टरो के पास सेे होते हुए पैदल घर वापिस आता था इस बात को जानते हुए बंटी दिनाक 29/9/2021  को मोटर सायकिल से गोकलपुर मे दीपक फूलमाली की रैकी करने लगा तथा  सौरभ खण्हर क्वार्टरो के पास जाकर छिप गया,  जैसे ही दीपक दुकान बंद करके निकला तो बंटी ने फोन करके सौरभ को बताया, सौरभ अपने साथ एक अपचारी बालक को भी लाया था, जैसे ही दीपक खण्डहर क्वार्टरो के पास पहुचा तो  सौरभ ओर बंटी उर्फ  ओमप्रकाश ने दीपक को पकड लिया  एवं  सौरभ ने दीपक के सिर मे ईट मार दिया था ओैर गमझे से मुह व गर्दन को बांध दिया, फिर बंटी अैोर सौरभ तथा अपचारी  बालक, तीनों  दीपक फूलमाली को ढकेलते हुए खण्डहर क्वार्टरो तक ले गये और दीपक को पटक दिया तथा बंटी ने दीपक के पैर पकड लिये थे औेर सौरभ ने दीपक के सिर मे वही पडा कंक्रीट का बडा पत्थर उठाकर सिर मंे पटक कर दीपक की  हत्या कर दी और तीनों वहॉ से भाग गये।  

See also  सिलसलेवार आधे घंटे में 3लूटकीघटनाओं को अंजाम देने वाले 16-17वर्षिय 2 किशोर एवं 2 साथी पुलिस गिरफ्त में Shramveerbharat By_manu Mishra May 19,2022

        आरोपी सौरभ एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


 *उल्लेखनीय भूमिका* – अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते, उप निरी राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक नरेश मरावी, राजेश मिश्रा ,रामायण मिश्रा ,प्रधान आरक्षक पुष्पराज, रविन्द्र सोनी, आरक्षक अविनाश, रजनीश विवेक धुर्वे शरदधर की सराहनीय भूमिका रही।

  • थाना पाटन अंतर्गत  दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights