Breaking News

एक दिन के नवजात की बाथरूम में पटककर हत्या:​​​​​​​रेप पीड़ित छात्रा ने शर्मिंदगी से बचने के लिए मार डाला

मध्यप्रदेश में बिन ब्याही मां ने ही अपने नवजात की बाथरूम की शीट पर पटक-पटककर हत्या कर दी। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया था। शर्मिंदगी से बचने के लिए बच्चे के जन्म के एक दिन बाद ही उसकी जान ले ली।

मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है। 20 नवंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे नवजात का शव मिला था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी तभी उसे एक क्लू मिला। पुलिस ने हॉस्टल की एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में छात्रा गुमराह करती रही। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच पुलिस को बता दिया। पुलिस को कैसे क्लू मिला ये पढ़ने से पहले

बाथरूम में की हत्या, कपड़े में लपेटकर फेंका शव
आरोपी मां ने बताया- मैं 12वीं कक्षा में पढ़ती हूं। मेरे गांव से स्कूल बहुत दूर है। इसलिए हॉस्टल में रहती थी। मैं गांव के ही एक युवक से प्रेम करती हूं। मेरी उससे अक्सर मुलाकात होती रहती थी। इन मुलाकातों में हमारे कई बार शारीरिक संबंध भी बने। एक दिन मुझे मालूम पड़ा कि मेरा गर्भ ठहर गया है। मैं घबरा गई थी, क्योंकि उस समय मैं नाबालिग थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी। कुछ समय बाद गर्भ गिराने का भी विचार आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

See also  थाना बरेला अंतर्गत पसरिचा होटल में पार्टी के दौरान गाने को लेकर प्राणघातक हमला करने वाला फरार चौथा आरोपी भी गिरफ्तार तीन आरोपियों की 24 घंटे के अंदर की गयी थी गिरफ्तारी आदेश का उल्लंघन करने वाले होटल संचालक के विरूद्ध भी किया गया था प्रकरण दर्ज* श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर मध्य प्रदेश क्राइमटुडे

18 नवंबर को मैंने हॉस्टल में ही बच्ची को जन्म दिया। तब तक मेरी उम्र 18 वर्ष 6 महीने हो चुकी थी। मैंने किसी भी तरह बच्ची को एक दिन के लिए हॉस्टल में रख लिया। मुझे लोक लाज का डर सताने लगा, क्योंकि मैं बिन ब्याही मां थी। इसी डर के चलते मैंने 19 नवंबर को बच्ची को हॉस्टल की बाथरुम में शीट पर पटक-पटककर मार दिया। इसके बाद उसका शव कपड़े में लपेटकर हॉस्टल के पीछे कचरे में फेंक दिया।

एक कॉल और पुलिस आरोपी मां तक पहुंची
20 नवंबर को नवजात का शव मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी। नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इससे यह तय हो गया था कि नवजात की हत्या की गई है। पुलिस की जांच के दौरान एक व्यक्ति ने कॉल कर पुलिस को बताया कि हॉस्टल की एक छात्रा की शारीरिक बनावट में नाटकीय रूप से बदलाव हुआ है। पुलिस को अब एक कड़ी मिल गई थी। पुलिस ने छात्रा को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। छात्रा ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद टूट गई।

See also  पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, बदमाश द्वारा कब्जा की हुई लगभग 1 करोड़ रुपए कीमती शासकीय भूमि कराई गई कब्जामुक्त By manu Mishra

युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज
शहडोल सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जांच में एक लड़की ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक युवक ने लड़की से संबंध बनाए थे, तब वह नाबालिग थी। इसलिए युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। युवक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

बिन ब्याही मां ने ही अपने नवजात की बाथरूम की शीट पर पटक-पटककर हत्या कर दी। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया था। शर्मिंदगी से बचने के लिए बच्चे के जन्म के एक दिन बाद ही उसकी जान ले ली।

मामला मध्यप्रदेश के शहडोल का है। 20 नवंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पीछे नवजात का शव मिला था। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी तभी उसे एक क्लू मिला। पुलिस ने हॉस्टल की एक छात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में छात्रा गुमराह करती रही। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच पुलिस को बता दिया। पुलिस को कैसे क्लू मिला ये पढ़ने से पहले

बाथरूम में की हत्या, कपड़े में लपेटकर फेंका शव
आरोपी मां ने बताया- मैं 12वीं कक्षा में पढ़ती हूं। मेरे गांव से स्कूल बहुत दूर है। इसलिए हॉस्टल में रहती थी। मैं गांव के ही एक युवक से प्रेम करती हूं। मेरी उससे अक्सर मुलाकात होती रहती थी। इन मुलाकातों में हमारे कई बार शारीरिक संबंध भी बने। एक दिन मुझे मालूम पड़ा कि मेरा गर्भ ठहर गया है। मैं घबरा गई थी, क्योंकि उस समय मैं नाबालिग थी। किसी को बता भी नहीं सकती थी। कुछ समय बाद गर्भ गिराने का भी विचार आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

18 नवंबर को मैंने हॉस्टल में ही बच्ची को जन्म दिया। तब तक मेरी उम्र 18 वर्ष 6 महीने हो चुकी थी। मैंने किसी भी तरह बच्ची को एक दिन के लिए हॉस्टल में रख लिया। मुझे लोक लाज का डर सताने लगा, क्योंकि मैं बिन ब्याही मां थी। इसी डर के चलते मैंने 19 नवंबर को बच्ची को हॉस्टल की बाथरुम में शीट पर पटक-पटककर मार दिया। इसके बाद उसका शव कपड़े में लपेटकर हॉस्टल के पीछे कचरे में फेंक दिया।

एक कॉल और पुलिस आरोपी मां तक पहुंची
20 नवंबर को नवजात का शव मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी। नवजात की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। इससे यह तय हो गया था कि नवजात की हत्या की गई है। पुलिस की जांच के दौरान एक व्यक्ति ने कॉल कर पुलिस को बताया कि हॉस्टल की एक छात्रा की शारीरिक बनावट में नाटकीय रूप से बदलाव हुआ है। पुलिस को अब एक कड़ी मिल गई थी। पुलिस ने छात्रा को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। छात्रा ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद टूट गई।

युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज
शहडोल सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जांच में एक लड़की ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एक युवक ने लड़की से संबंध बनाए थे, तब वह नाबालिग थी। इसलिए युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। युवक की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights