
चीन में कोरोना से हालात बदतर हो चुके हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में 21 लाख लोगों की मौतें होंगी। बीजिंग के श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। ऐसे समय में चीन की मशहूर सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को पॉजिटिव कर लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया से दी।
जैसे ही सिंगर ने पॉजिटिव होने की जानकारी दी तो लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया। इसके बाद झांग ने पोस्ट को डिलीट कर दी। साथ ही लोगों से माफी भी मांगी।
क्या है पूरा मामला?
सिंगर झांग ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BF.7 से पॉजिटिव हुई हैं। वह उस घर में गई थीं, जहां उनके दोस्त पॉजिटिव थे। उन्होंने दोस्तों को गले लगाया और उनके साथ काफी देर तक रहीं।
इसके एक दिन बाद ही उनके गले में खराश होने लगी और फीवर हो गया। जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव मिलीं।
जानबूझकर पॉजिटिव होने का अजीब तर्क दिया
सिंगर ने कहा कि न्यू ईयर की शाम को उनका एक म्यूजिक प्रोग्राम है। उस समय वह इस तरह की पॉजिटिव न हों, इसलिए उन्होंने खुद को पहले ही पॉजिटिव कर ठीक कर लिया। इस खुलासे के बाद लोग और ज्यादा भड़क गए और उन पर गुस्सा निकालने लगे। जब सिंगर को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने माफी मांगते हुए पोस्ट डिलीट कर दी।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



