
Shramveerbharat news MP ग्वालियर में मां का उपचार कराने आई युवती को एक मनचले ने जबरन किडनैप कर ले जाने का प्रयास किया और जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी लात-घूसों से मारपीट कर दी। घटना कंपू थाना क्षेत्र के कमलाराजा अस्पताल की है। घटना का शिकार पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी उसका चेहरा तेजाब से जलाने की धमकी देकर भाग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी
शिवपुरी के सतनवाड़ा निवासी 21 वर्षीय छात्रा ने थाने पहुचकर शिकायत की है कि बुधवार को वह अपनी मां का उपचार कराने के लिए कमलाराजा हॉस्पिटल आईं थी। यहां पर उसे इस्ट्राग्राम फ्रेण्ड राज यादव मिला। जो जबरन उसे खींचकर किडनैप ले जाने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने अपना नाम राज यादव बताया और उससे शादी की कहने लगा। साथ ही बताया कि वह इंस्ट्राग्राम पर आंशू यादव के नाम से उसका दोस्त है। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे लात-घूसों से बेरहमी से पीटा साथ ही धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके चेहरे तेजाब फेककर चेहरा बिगाड़ देगा। इसके बाद आरोपी छेड़छाड़ करने लगा उसने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी को जल्द पकड़ने की कहीं बात
कंपू थाने के सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि थाने पर आकार एक युवती ने शिकायत कर बताया था कि वह बीते रोज अपनी मां का इलाज कराने कमलाराजा अस्पताल आई थी उसी दौरान उसका इंस्टाग्राम फ्रेंड आया और जबरन उसको अपने साथ ले जाने लगा जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। उसने शोर मचाया तो वह भाग निकला पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
