Shramveerbharat news MP
MP News: उज्जैन रेलवे स्टेशन से गायब बच्चा मिला, आरोपी ने लेटर में लिखी चोरी की वजह, पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप
उज्जैन रेलवे स्टेशन से लापता दो साल का बच्चा पुलिस को बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में अकेले बैठा मिल गया है। पुलिस को बच्चे के साथ एक लेटर भी मिला है, जिसमें आरोपी ने बच्चे को अगवा करने की वजह बताई है।

लेटर में आरोपी ने लिखा है कि बच्चे की मां ने ही मुझे बच्चा सौंपा था। उसने कहा था कि वो अगले स्टेशन पर बच्चे को मुझसे ले लेगी। मैंने उसकी बात मान कर बच्चे को ले लिया। लेकिन उसने मुझे धोखा दिया और अगले स्टेशन पर बच्चे को लेने नहीं आई। लेटर के सामने आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में मां की भूमिका संदिग्ध मानते हुए मां से पूछताछ में जुटी है। घटना वाले दिन बच्चे की मां ने बताया था कि वह दूध की बोतल धोने के लिए जब नल के पास गई तो एक अज्ञात आरोपी बच्चे को उठाकर ले गया, उसने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह उसे रोक नहीं पाई और आरोपी गायब हो गया, बाद में महिला ने जीआरपी थाना पुलिस के टीआई पर थप्पड़ मारने और अपशब्द कहने का आरोपी भी लगाया था, साथ ही मां का कहना था कि जब वह बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास गई थी, तो पुलिस ने उस पर ही बच्चा चोरी कराने का आरोप लगाया था। अब बच्चे के साथ मिले लेटर मिलने के बाद पुलिस का शक मां पर बढ़ गया है, पुलिस का मानना है कि बच्चे को अगवा करने वाला आरोपी महिला का प्रेमी हो सकता है, जिसकी मदद से महिला ने बच्चे को गायब कराया था और बाद में आरोपी ने पुलिस के डर से बच्चे को छोड़ दिया और खुद फरार हो गया।
Indore News:बंदूक गिरी और चल गई गोली, बैंक में खड़ी युवती हो गई घायल
बच्चे की मां वैष्णवी ने वारदात वाले दिन बताया था कि उसका उसके पति से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह उज्जैन से भोपाल अपनी बड़ी मां के यहां जा रही थी, इसी दौरान उसका दो साल का बच्चा चोरी हो गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो एक व्यक्ति बच्चे को गोद में ले जाता दिखाई दे रहा था। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



