Shramveerbharat news crime news
Indore Crime: हाॅर्न बजाकर मांगी साइड तो कर दी चाकू मारकर हत्या
इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक युवक की हत्या सिर्फ हार्न बजाकर साइड मांगने की बात पर कर दी गई। आरोपी सड़क पर सड़क पर रास्ता घेर कर चल रहे थे। युवक के गले पर चाकू मारे गए। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

विस्तार
नए साल का जश्न मनाने के बाद दोस्तों के साथ चाय पीने जा रहे 22 साल के अायुष गुुप्ता की भंवरकुआं चौराहे पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
शिवपुरी निवासी आयुष हार्डवेयर कारोबारी विनोद गुप्ता का बेटा था। वह इंदौर में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कर रहा था और अपने दोस्तों के साथ भंवरकुआं चौराहे पर चाय पीने आया था। एक ही बाइक पर आयुष अपने दोस्त विनोद और राजदीप के साथ जा रहा था। चार आरोपी रास्ते में खड़े थे। आयुष ने हार्न बजाया, ताकि वे सड़क से हट जाए। वे नहीं हटे तो पीछे बैैठे राजदीप ने अपशब्द कर दिए।
कुछ देर विवाद करने के बाद वे चले गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर वे लौट कर आए। उन्होंने आयुष की काॅलर पकड़ी और कहा कि तु हमें घूर रहा था। इसके बाद दोनो पक्ष विवाद करने लगे। एक युवक ने चाकू निकाला और आयुष के गले पर चाकू से वार कर दिया। जख्म गहरा होने के कारण काफी खून बह गया। आयुष को उसके दोस्त अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी नाबालिग है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद आयुष के परिजन शिवपुरी से इंदौर आए।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



