Shramveerbharat news MP
MP News: पन्ना में फिर चमकी किस्मत, बेटी की शादी के लिए मांगी थी मन्नत, खदान में मिले 15 लाख के दो हीरे
बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत होने पर भगवान से मन्नत मांग चुके पिता की किस्मत पलटी है। उसे दो हीरे मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पिता इसे भगवान का आशीर्वाद ही बता रहे हैं।

पन्ना में बेटी के पिता को दो हीरे मिले हैं।
बता दें कि पन्ना के धाम मोहल्ले में रहने वाले उदय प्रकाश त्रिपाठी बीते 40 सालों से हीरे की खदान में खुदाई कर रहे हैं। अब उन्हें दहलान चौकी के जयपाल पाल के खेत में संचालित खदान में दो जेम क्वालिटी के हीरे मिले हैं। जिनका वजन 4.57 कैरेट और दूसरे का वजन 0.71 कैरट बताया जा रहा है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
खदान संचालक त्रिपाठी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। आर्थिक तंगी में बेटी की शादी कैसे होगी, इसकी चिंता खाए जा रही थी। उन्होंने महामति श्री प्राणनाथजी से प्रार्थना की थी। उनकी कृपा से एक साथ दो हीरे मिले हैं। मैंने हीरे कार्यालय में जमा कर दिए हैं, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इससे मिलने वाली राशी टैक्स काटकर खाते में आ जाएगी। ये सब भगवान की कृपा से हुआ है। अब बेटी की शादी धूमधाम से करूंगा।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



