Shramveerbharat news india
India Delhi: बिहार में अवैध शराब पिलाकर 80 लोगों की जान लेने वाला राम बाबू गिरफ्तार, यहां छिपा बैठा था आरोपी
आरोपी के खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें ज्यादातर मामले अवैध शराब की तस्करी करने के मामले शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी है।

बिहार में अवैध शराब पिलाकर 80 लोगों की जान लेने वाले मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की इंटरस्टेट सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम बाबू महतो (35) के रूप में हुई है। 14 दिसंबर को बिहार के सारण जिले में हुई वारदात के बाद आरोपी भागकर दिल्ली आ गया था।
राम बाबू यहां द्वारका जिला में एक निर्माणाधीन साइट पर छिपकर रह रहा था। बिहार पुलिस से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शुक्रवार को आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें ज्यादातर मामले अवैध शराब की तस्करी करने के मामले शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस को दे दी है।
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि बिहार के सारण जिले के इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर को दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे। यहां अवैध शराब पीने से लगभग 80 लोगों की जान चली गई।
पुलिस ने पड़ताल की तो शराब तस्कर राम बाबू महतो का नाम सामने आया था। लेकिन आरोपी बिहार से फरार हो गया था। बिहार पुलिस के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सूचना दी थी कि आरोपी राम बाबू दिल्ली में कहीं छिपा हुआ है। फौरन एसीपी रमेश चंदर लांबा, इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता व अन्यों की टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
इसी कड़ी में जांच के दौरान टीम को पता चला कि आरोपी द्वारका इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में छिपकर रह रहा है। सूचना जुटाने के बाद टीम ने शुक्रवार रात को आरोपी को द्वारका से दबोच लिया।
अब दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की खबर बिहार पुलिस को दे दी है। बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना भी हो गई है। टीम आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर बिहार वापस लौट जाएगी। वहीं पर आरोपी राम बाबू से पूछताछ की जाएगी।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



