Shramveerbharat news vastu tips
January 4, 2023
Vastu Tips: घर में की गई इन गलतियों से बढ़ता है वास्तु दोष, घर से चला जाता है सुख-चैन
Vastu Tips For Home: घर में वास्तु दोष हो तो नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इन वास्तु दोष का असर घर के सदस्यों पर पड़ता है और उनका सुख-चैन छिन जाता है. जानते हैं कि किन गलतियों से वास्तु दोष बढ़ता है.

वास्तु दोष दूर करने के उपाय
Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा और नियम बताए गए हैं. कई बार गलत चीजों की वजह से हमारे जीवन नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है. इसके प्रभाव से घर की खुशहाली भंग हो जाती है. घर में क्लेश होते हैं और हर काम में बाधा आती है. घर में नकारात्मक ऊर्जा वास्तु दोष की वजह से बढ़ती है. आइए जानते हैं कि घर के कौन से वास्तु दोष आपका सुख-चैन छीन सकते हैं और इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है.
See also बिना पैसे खर्च किए ऐसे सही करें घर का वास्तु, दूर भाग जाएगी नकारात्मक ऊर्जा
Powered by Inline Related Posts
ये काम करने से बढ़ता है वास्तु दोष
- शास्त्रों के अनुसार रात में कभी भी सुगंधित चीजें जैसे परफ्यूम, इत्र आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तेज सुंगध से नकारात्मक शक्तियां आपकी तरफ आकर्षित होती हैं.
- घर, कार्यस्थल या फिर दुकान में कोई भी जगह अंधेरा नहीं रखना चाहिए. ज्यादा दिनों तक इन स्थान को अंधेरे में रखने से वास्तु दोष बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
- घर में बिना पूजा-पाठ के ना रहें. घर में रोजाना पूजा-पाठ और नियमित रूप से मंत्र जाप, दीपक प्रजवल्लित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.
- जिसका घर अक्सर गंदा हो, रोजाना शारीरिक साफ सफाई न की जाए तो वहां नकारात्मक ऊर्जा जल्दी प्रभावित होती हैं. इसलिए घर और खुद को स्वच्छ रखें.
- अगर घर के अंदर हर समय खुद को थका हुआ, प्रेरणारहित और भ्रमित महसूस करते हैं तो ये घर नकारात्मक ऊर्जा के होने का इशारा करता है. इन्हें दूर करने के लिए प्रतिदिन घर में घंटी या शंख का प्रयोग करें.
- जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है तो चीजें आपके अनुकूल नहीं होती. आखिरी पायदान तक पहुंचने के बाद भी अवसर हाथ से निकल जाता है. ऐसे में सतर्क रहें और आत्मबल को कम न होने दें.
- बार-बार बिना बात घर में मतभेद होना, घर का किसी एक व्यक्ति का बीमार पड़ना घर में नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने के संकेत हैं.





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



