Shramveerbharat news MP
Sidhi Crime: पापा शराब पीना छोड़ देना…लिखने के साथ बच्चे ने लगा ली फांसी, जानें पूरा मामला

सीधी जिले में ग्राम पड़खुरी के रहने वाले आल्हा प्रजापति के बेटे अमित प्रजापति (14) जो कि कक्षा आठ नवोदय विद्यालय चुरहट में पढ़ता था। उसने अपने घर पर दो जनवरी को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के पिता आल्हा प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया, मेरे बेटे के साथी ने बताया कि स्कूल के टीचर ने मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दी हैं, जिसके लिए मेरा बेटा परेशान था और वह कल फांसी लगा लिया है, जिसका सुसाइड नोट भी मेरे बच्चे ने लिखा है। उस सुसाइड नोट में मेरे बेटे ने बताया, अजीत पांडे ने उसे गाली दी है। उसके बाद सभी बच्चों के सामने जलील किया, जिसके लिए वह परेशान था और उसने दो जनवरी को अपने घर ग्राम पड़खुरी 588 में फांसी लगा ली।
घनी आबादी में कैसे किसी महिला के साथ हो सकता है बार-बार रेप? बॉम्बे हाईकोर्ट की टिप्पणी
बच्चों ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था…
वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर जिन टीचर अजीत पांडे पर आरोप लग रहे हैं उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि बच्चा बीते 19 दिसंबर काचौरी के आरोप में पकड़ा गया था। कुछ बच्चों ने उस पर चोरी का आरोप भी लगाया था, लेकिन उसके बाद हमने उनके पेरेंट्स को बताया और समझा कर 20 दिसंबर को घर भेज दिया, लेकिन अब वह बच्चा किस वजह से आत्महत्या किया है, यह पता नहीं चल पाया है।
वहीं, पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया, बच्चा दो जनवरी को घर पर लटकता हुआ मिला। साथ में एक सुसाइड नोट मिला, जिसकी हम जांच कर रहे हैं और मामले के मुताबिक उचित कार्रवाई करेंगे





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



