Breaking News

Jabalpur अधारताल पुलिस की कार्यवाही, अपराध करने की नियत से पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर खड़े दो आरोपी युवक गिरफ्तार , देशी एक पिस्टल एवं एक कट्टा जप्त

Jabalpur अधारताल पुलिस की कार्यवाही, अपराध करने की नियत से पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर खड़े दो आरोपी युवक गिरफ्तार , देशी एक पिस्टल एवं एक कट्टा जप्त

Jabalpur अधारताल पुलिस की कार्यवाही, अपराध करने की नियत से पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर खड़े दो आरोपी युवक गिरफ्तार , देशी एक पिस्टल एवं एक कट्टा जप्त

 

Jabalpur अधारताल पुलिस की कार्यवाही, अपराध करने की नियत से पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर खड़े दो आरोपी युवक गिरफ्तार , देशी एक पिस्टल एवं एक कट्टा जप्त
पिस्टल

 

Jabalpurथाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 2-9-22 की दोपहर मेें विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल चौधरी एंव अरूणव यादव उर्फ जय नाम के युवक दाउ मैरिज गार्डन के पास कोई अपराध करने की नीयत से अवैध हथियार रखे हुये खडे हैं सूचना पर दाउ मैरिज गार्डन के पास दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक दिखाई दिये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम अरूणव उर्फ जय यादव उम्र 20 वर्ष निवासी विश्वकर्मा बसबाडी के पीछे अधारताल एवं राहुल चौधरी उर्फ छोटे सरकार उम्र 20 वर्ष निवासी महगवां परियट थाना पनागर बताये, मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर राहुल चौधरी अपने कमर में देशी 1 कट्टा एवं अरूणव उर्फ जय यादव अपनी कमर में 1 पिस्टल खोंसे मिला , दोनों आरोपियों से कट्टा एवं पिस्टल जप्त करते हुये दोनों आरोपियोें के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त कट्टा एवं पिस्टल कहां से प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

See also  आरोपी TI की कहानी...जिसके केस की सुनवाई में हुआ बवाल:जबलपुर में लेडी कॉन्स्टेबल ने लगाया रेप का आरोप; विवाद के बाद वकील ने दी जान

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक महेन्द्र जयसवाल, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, प्रधान आरक्षक मोहन, रिजवान हैदर, आरक्षक विमल, इंद्रजीत, पंकज एवं पवन की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights