साढ़े पॉच करोड की नकबजनी की घटना का लगातार पर्यवेक्षण करते हुये आरोपियों को पकड़वाने पर भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पुलिस अधीक्षक जबलपुर को दी बधाई

जबलपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी पायल वाला गोल्ड शारूम मे हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त करने पर आज दिनॉक 2-9-2022 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में आज शाम भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल द्वारा श्री अखिलेश दीक्षित, श्री मनीष जैन(कल्लू) श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री शशिकांत सोनी की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुये बधाई दी गयी।
See also रक्षा मंत्री होते हुए भी सामान्य व्यक्ति थे मुलायम सिंह:1998 और 2008 में जबलपुर आए; कार्यकर्ताओं के बीच मनाया अपना जन्मदिन
Powered by Inline Related Posts