Breaking News

रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ कर की फायरिंग:भाजपा नेता के परिवार के सदस्य सहित दों अन्य के खिलाफ शिकायत, पुलिस जुटी तलाश में

रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ कर की फायरिंग:भाजपा नेता के परिवार के सदस्य सहित दों अन्य के खिलाफ शिकायत, पुलिस जुटी तलाश में

रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ कर की फायरिंग:भाजपा नेता के परिवार के सदस्य सहित दों अन्य के खिलाफ शिकायत, पुलिस जुटी तलाश में

रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ कर की फायरिंग:भाजपा नेता के परिवार के सदस्य सहित दों अन्य के खिलाफ शिकायत, पुलिस जुटी तलाश में
सीसी फुटेज में फायरिंग करते हुए बदमाश

जबलपुर के खमरिया थाना अंतर्गत ग्राम गधेरी में बदमाशों ने एक रेस्टारेंट में तोड़-फोड़ करते हुए फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता के रिश्तेदार है, जिन्होंने कि शराब पीने को लेकर विवाद शुरू किया और फ़िर अपने साथियों के साथ तोड़-फोड़ करते हुए हवाई फायरिंग की। घटना के बाद पीड़ित ने खमरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

गधेरी निवासी पवन यादव ने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर उसका मैगी पॉइंट है जहाँ पर कि शुक्रवार की शाम को पवन सोनकर ,दानिश खान और कमलेश पहुँचे और शराब पीने लगें। पवन ने कहा कि यह फेमिली रेस्टारेंट है और शराब पीना मना किया । इस पर तीनों नाराज होकर चले गए। रात को फ़िर से लौटकर आए और मारपीट कर फायरिंग की। मामले का सीसीटीवी फूटेज अब सामने आया है।

See also  Jabalpur अधारताल पुलिस की कार्यवाही, अपराध करने की नियत से पिस्टल एवं कट्टा खोंसकर खड़े दो आरोपी युवक गिरफ्तार , देशी एक पिस्टल एवं एक कट्टा जप्त

शिकायतकर्ता पवन यादव ने बताया कि पवन सोनकर ओमती निवासी एक भाजपा नेता का रिश्तेदार है जिसने की रेस्टारेंट में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग कर धमकी दी है। पवन की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने पवन सोनकर ,कमलेश और दानिश के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शूरू कर दी है।



 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights