जिला जबलपुर स्थित बरगी डेैम के 3 गेट आधा-आधा मीटर खोले गये है , जिससे 231 घन मीटर पानी प्रति सैकेण्ड छोड़ा जा रहा है सावधानी की अलर्ट
पुलिस अधीक्षक जबलपुर महेादय द्वारा आदेशित
थाना प्रभारी- बरगी, बरेला, ग्वारीघाट, तिलवारा ,भेडाघाट, चरगवॉ, शहपुरा, बेलखेडा

आज दिनॉक 4-9-2022 को दोपहर 3 बजे जिला जबलपुर स्थित बरगी डेैम के 3 गेट आधा-आधा मीटर खोले गये है , जिससे 231 घन मीटर पानी प्रति सैकेण्ड छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर, वर्तमान जल स्तर से लगभग 2 फुट और उठेगा, जिसे ध्यान मे रखते हुये सभी सम्बंधितों एवं जन सामान्य को सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा नदी के घाटों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने एवं नर्मदा नदी किनारे बसे गॉव के लोगों को सावधानी बरतनें हेतु एनाउंसमेंट करते हुये सूचित करवायें। घाटों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखा जाएगा हटो में किसी प्रकार का कोई उसे बचा जाए पानी को तेजी से बढ़ते हुए देखने की इच्छा से पानी से दूर रहा जाए जो तैराक हैं वह भी पानी में ना जाए पानी का बहाव को की बहुत तेजी से बढ़ेगा अपने और दूसरों की जान माल की रक्षा के लिए जूती बनाना बेहतर है सभी क्षेत्रवासियों से सूचित किया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक जबलपुर महेादय द्वारा आदेशित ।