लॉक कार में मिला डिप्टी मैनेजर का शव:जबलपुर में 2 दिन पहले ही कटनी से हुआ था ट्रांसफर, पुलिस ने मामले की खोजबीन की शुरू
जबलपुर के एसबीआई विजय नगर के नजदीक लॉक खड़ी कार से शव बरामद किया गया है। जहां मृतक की पहचान डिप्टी मैनेजर नीलेश सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विजय नगर संदीपिका ठाकुर के मुताबिक विजयनगर एसबीआई ऑफिस के नजदीक कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 0617 से एक शव को बरामद किया गया है। जिसकी सूचना बैंक कर्मियों के द्वारा दी गई थी।
शव बरामद करने के दौरान कार बाहर से लॉक थी। जिसके बाद एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक का 2 दिन पहले ही कटनी से ट्रांसफर हुआ था। बताया जा रहा है मृतक शराब का अत्याधिक सेवन करता था। वहीं पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवा दिया हैं। साथ ही मामले की पड़ताल शुरू भी कर दी है।
See also दिन में आरोपी ने किया तलवार से हमला:रात को हमलावर की गाड़ी में लगाई गई आग-किया पथराव By manu Mishra 6July 2022
Powered by Inline Related Posts






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



