आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील एवं अपराध संभावित क्षेत्रों में किया पैदल भ्रमण

असामाजिक तत्वों एवं सक्रीय गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
आगामी दिनों में दुर्गोत्सव पर्व, ईद मिलादुन्नवी पर्व केा ध्यान में रखते हुये तथा जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी शहर एवं देहात को थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुए सक्रिय गुंडा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में आज दिनांक 20.9.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कैट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह, एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे , उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों के साथ थाना क्षेत्र के व्यस्त्तम् व संवेदनशील तथा अपराध संभावित क्षेत्रों एवं अ वर्ग/ झगडालू ग्रामों में पैदल भ्रमण करते हुये संवाद कर क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेते हुये समस्या के शीध्र निदान हेतु आश्वस्त किया, तथा असामाजिक तत्वों एवं सक्रीय गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।