शादी का झांसा देकर की हदें पार,परेशान होकर एक छात्रा ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है जिसके चलते आए दिन कई मामले सामने आते रहते है। इस बीच ही जिले में युवक के प्रताड़ित करने के बाद 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के महाराजपुर पटेल नगर से 20 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के अनुसार बताते चले कि, छात्रा की किसी ज्योतिष द्विवेदी नाम के युवक से पहचान थी। जहां युवक ने अपनी बातों में फंसाते हुए शादी का झांसा देकर युवती के साथ सारी हदें पार कर दी और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया है। बताते चले कि, मृत छात्रा अदिति के पिता सुभाष पटेल जीआईएफ में कार्यरत है वो रांझी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। घटना के दौरान पिता और भाई घर पहुंचने से पहले ही छात्रा ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि, मुझे उस पर बहुत भरोसा था। उसे सजा जरूर मिले। युवक के घरवालों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया है।
छात्रा के परिजनों ने थाने में किया हंगामा
इस संबंध में, घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने बीते शुक्रवार रात अधारताल थाने पहुंच कर कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। जिसके बाद मामले को लेकर TI शैलेश मिश्रा ने बताया कि, साइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।






Users Today : 1
Users This Month : 101
Total Users : 233059
Views Today : 2
Views This Month : 162
Total views : 54024



