Breaking News

अपनी मां की लाश को छोड़कर पंजाब चली गई बेटी:बोली- शव ले जाने में 50 हजार खर्च आता, इसलिए अकेले जबलपुर से चली आई

अपनी मां की लाश को छोड़कर पंजाब चली गई बेटी:बोली- शव ले जाने में 50 हजार खर्च आता, इसलिए अकेले जबलपुर से चली आई




अपनी मां की लाश को छोड़कर पंजाब चली गई बेटी:बोली- शव ले जाने में 50 हजार खर्च आता, इसलिए अकेले जबलपुर से चली आई

अपनी मां की लाश को छोड़कर पंजाब चली गई बेटी:बोली- शव ले जाने में 50 हजार खर्च आता, इसलिए अकेले जबलपुर से चली आई

इंसानी संवेदनाओं को झकझोर देने वाली खबर जबलपुर से है। 3 बेटियां और 1 बेटा होने के बावजूद मां का अंतिम संस्कार एक संस्था को करना पड़ा। बीमार मां की मौत हो गई तो बेटी उसे छोड़कर अपने ससुराल पंजाब चली गई। कॉल करने पर बोली- 50 हजार का खर्च आता, इसलिए मां को अस्पताल में ही छोड़ आई।

See also  अडानी ग्रुप की कंपनियां अब निवेशकों को कर रहीं कंगाल

दो महीने पहले मां को लेकर होशंगाबाद आई थी

2 महीने पहले पूनम कौर अपनी मां रुक्मणी कौर को साथ लेकर होशंगाबाद आई थी। पिता एक्स आर्मी मैन थे, लिहाजा तबीयत बिगड़ी तो बेटी ने जबलपुर के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। आर्मी हॉस्पिटल में जांच के बाद पता चला कि रुक्मणी को गैंगरीन है, जिसका इलाज यहां संभव नहीं है। पूनम ने मां को जबलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। इसके बाद बेटी शव को छोड़कर चुपचाप अपने ससुराल पंजाब लौट गई।

अस्पताल प्रबंधन ने रिकॉर्ड खंगाला तो फाइल में बेटी पूनम कौर का नंबर मिला। अंतिम संस्कार के लिए जबलपुर आने को कहा तो बेटी बोली- पंजाब तक शव लेकर जाने में 50 हजार का खर्च आता, इसीलिए शव को छोड़कर अकेले पंजाब चली आई। उसने अन्य रिश्तेदारों का नंबर दिया और आने से मना कर दिया। दूसरे रिश्तेदारों ने भी काम का बहाना बना दिया। ऐसे में जबलपुर की गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को बुलाया गया। उन्होंने- हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

See also  घमापुर पुलिस का जुए के फड़ो पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

Must read 👉आज का राशिफल दैनिक राशिफल जाने मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन राशियों का श्रेष्ठ फलादेश 23 सितंबर शुक्रवार  2022 जबलपुर एमपी इंडिया

Must read 👉क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की कट्टा, तलवार, बका बनाने के कारखाने पर दबिश , देशी 2 कट्टे, 1 अधबना कट्टा, 4 सुअरमार बम, 2 तलवार, 1 बका, एवं हथियार बनाने के उपकरण जप्त, 3 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights