Breaking News

उद्योगपति मुकेश अंबानी को दी गई Z+ सिक्योरिटी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। मुकेश अंबानी को पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसे बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है। मुकेश अंबानी पर खतरा बढ़ने की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद यह फैसला किया गया। अब 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इनमें 10 NSG के कमांडो होंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को पहले ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा दी गई थी। पिछले साल उनके आवास एंटीलिया के बाहर बम विस्फोट के बाद गृह मंत्रालय ने उद्योगपतियों की सुरक्षा को मजबूत किया था।

See also  भीमा कोरेगांव हिंसा केस:रिपोर्ट में दावा- स्टेन स्वामी को फंसाने के लिए कंप्यूटर में प्लांट किए गए थे सबूत

कैसे दी जाती है सुरक्षा?
भारत में हाईप्रोफाइल लोगों का जीवन अगर उनके काम या लोकप्रियता के कारण खतरे में हो तो सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की रिपोर्ट देती हैं कि किस व्यक्ति के जीवन को कितना खतरा है। इसके आधार पर उस व्यक्ति को कितनी सुरक्षा दी जाए यह तय होता है। मुख्य रूप से लोगों को पांच कैटेगरी (X, Y, Z, Z+ और SPG) की सुरक्षा दी जाती है। ऐसी सुरक्षा वीआईपी और वीवीआईपी, एथलीटों, फिल्म स्टारों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों को मिलती है।

जनता के आशीर्वाद एवं कल्याण के लिए शिव शक्ति यात्रा (नरोत्तम मिश्रा) शरदेन्दु

See also  कर्नाटक सरकार ने मदरसों की गतिविधियों जाँच की कवायद शुरू की : सूत्र

आटो में आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा आटो चालक गिरफ्तार, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, गैस भरने का टुल्लू पम्प तथा आटो जप्त 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights