Breaking News

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी रिकॉर्ड डेट तय#

 स्मॉल-कैप (small cap) कंपनी Atam Valves Ltd ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 270.10 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक इस शेयर ने 468.63% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 47 रुपये से लेटेस्ट प्राइस तक पहुंचा है।
बोनस शेयर पर क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड विनियम, 2015 के विनियमन 42 के अनुसार, आपको सूचित किया जाता है कि 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर के लिए  बुधवार, 12 अक्टूबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट  के रूप में तय किया गया है। यह फैसला  30 सितंबर, 2022 को आयोजित होने वाली एजीएम  में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन लिया गया है।” बता दें कि Atam Valves का मार्केट कैप ₹111.42 करोड़ है। यह प्लंबिंग और औद्योगिक वॉल्व और फिटिंग की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी है।
Atam Valves Ltd शेयर प्राइस हिस्ट्री
Atam Valves स्टॉक की कीमत 9 अक्टूबर, 2020 को 40 रुपये से बढ़कर पिछले दो सालों में  मौजूदा बाजार प्राइस पर पहुंच गई है। इस  दौरान इसने 575.25% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक की कीमत 1 अक्टूबर, 2021 को ₹51.50 से बढ़कर पिछले एक साल के दौरान मौजूदा प्राइस 270.10  रुपये  तक पहुंच गई। इस दौरान इसने 424.47% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 तक ₹47.50 से बढ़कर मौजूदा बाजार मूल्य पर पहुंच गई है। यानी  2022 में अब तक 468.63% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
See also  ₹80 के प्रीमियम पहुंचा इस IPO के शेयर का भाव
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights