Breaking News

मद्य निषेध दिवस का आयोजन संपन्न

रीवा
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मध्य निषेध दिवस का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर मनोज पुष्प तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कन्या महाविद्यालय द्वारा की गई।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि नशे के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं एवं जनसमूह को अवगत कराया जाय। नशा नाश की जड़ है अत: जिले में नशे से दूर रहने के लिये जागरूकता अभियान लगातार संचालित हों। पुलिस अधीक्षक महोदय ने नशे से हो रहे अपराध के संबंध में अवगत कराते हुये नशे से बचाव के संबंध में सुझाव दिये। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे द्वारा नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर द्वारा छात्र-छात्राओं एवं जन समूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गई। उक्त अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा के छात्र-छात्राएँ, एनसीसी कैरिट, अशासकीय संस्थाएं एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. विभा श्रीवास्तव ने किया।

See also  उस सड़क की कहानी, जिस पर गडकरी ने माफी मांगी:डेढ़ साल में पूरा होना था काम, 7 साल बाद भी अधूरा
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights