Breaking News

बरामद:दो तस्करों से 200 इंजेक्शन जबलपुर में आरोपी के घर से सूअर मारने वाला बम, कारतूस और तलवार भी मिली

बरामद:जदो तस्करों से 200 इंजेक्शनबलपुर में आरोपी के घर से सूअर मारने वाला बम, कारतूस और तलवार भी मिली नशे के सौदागरों के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से नशे के तकरीबन 200 इंजेक्शन, कारतूस और बम बरामद हुआ। पुलिस ने उसके एक साथी मोहम्मद नदीम को भी गिरफ्तार किया है। नदीम भी नशीले इंजेक्शन का धंधा करता है। मुखबिर से सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को पकड़ा। दोनों ही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चार खंबा निवासी शेरू से इंजेक्शन लेकर शहर में बेचते हैं।गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि मोहरिया में रहने वाले मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू के पास भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखे हुए हैं। पुलिस ने जब दबिश दी, तो आरोपी के घर एक बाल्टी में 9 सुअर मार बम रखे मिले। आरोपी के घर से एक तलवार, दो जिंदा कारतूस और चाइना चाकू भी मिला। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने खुलासा किया कि नशीले इंजेक्शन का धंधा करने के दौरान उनकी शहजाद कंजा से नजदीकियां बढ़ी थीं, जिसके बाद शहजाद ने उन्हें देसी सूअर मार बम बनाना सिखाया था। पुलिस के मुताबिक शहजाद ने ही उसे देसी कट्टा दिया था। हनुमानताल थाना पुलिस ने मोहम्मद रफीक और मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार शहजाद, तौहीद मंसूरी समेत अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को आरोपी बनाया है।

बरामद:जदो तस्करों से 200 इंजेक्शनबलपुर में आरोपी के घर से सूअर मारने वाला बम, कारतूस और तलवार भी मिली

बरामद:दो तस्करों से 200 इंजेक्शन जबलपुर में आरोपी के घर से सूअर मारने वाला बम, कारतूस और तलवार भी मिली

नशे के सौदागरों के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से नशे के तकरीबन 200 इंजेक्शन, कारतूस और बम बरामद हुआ। पुलिस ने उसके एक साथी मोहम्मद नदीम को भी गिरफ्तार किया है। नदीम भी नशीले इंजेक्शन का धंधा करता है।

रांझी में निकला 4 फीट का मगरमच्छ तालाब से निकलकर सड़क पार कर रहा था

See also  ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तत्परता और सराहनीय प्रयास से घायल गाय की जान बचाई

मुखबिर से सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस ने दबिश देते हुए दोनों को पकड़ा। दोनों ही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चार खंबा निवासी शेरू से इंजेक्शन लेकर शहर में बेचते हैं।गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि मोहरिया में रहने वाले मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू के पास भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखे हुए हैं। पुलिस ने जब दबिश दी, तो आरोपी के घर एक बाल्टी में 9 सुअर मार बम रखे मिले। आरोपी के घर से एक तलवार, दो जिंदा कारतूस और चाइना चाकू भी मिला।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने खुलासा किया कि नशीले इंजेक्शन का धंधा करने के दौरान उनकी शहजाद कंजा से नजदीकियां बढ़ी थीं, जिसके बाद शहजाद ने उन्हें देसी सूअर मार बम बनाना सिखाया था। पुलिस के मुताबिक शहजाद ने ही उसे देसी कट्टा दिया था। हनुमानताल थाना पुलिस ने मोहम्मद रफीक और मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार शहजाद, तौहीद मंसूरी समेत अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को आरोपी बनाया है।

See also  भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा ली गयी बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights