Breaking News

सांसद ने कम पोषित गोद ली बच्चियों के घर पहुंचकर लिया स्वास्थ्य का हालचाल

जिले में कुपोषित एवं कम पोषित बच्चों को वत्सल्य अभियान के तहत गोद लेकर उनको कुपोषण से मुक्त करने में जनप्रतिनिधियों व शासकीय अधिकारियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने आज गांधी जयंती के अवसर पर गोद ली बच्ची अलीना अंसारी के घर पहुंचकर उसके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने अमहिया निवासी अबीना माता गुलनाज एवं पिता मो. शहीद अंसारी को स्वच्छता संबंधी समझाइश दी तथा बच्चियों को पोषण आहार किट एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सौंपी। उन्होंने घर में लगाये गये मुनगें के पौधे को भी देखा तथा कहा कि वह हर माह आकर बच्ची का हालचाल जानेंगे। सांसद ने दुर्गा साकेत के घर पहुंचकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उसे पोषण किट सौंपा।

See also  लोकायुक्त ने सहकारी बैंक के सीईओ को किया गिरफ्तार:केबिन में बैठकर ले रहे थे इतने हजार की रिश्वत, रिटायरमेंट को बचे थे सिर्फ 6 माह
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights