Shramveerbharat Mp News:आठ साल के बच्चे की गर्दन पर तलवार रखी, डराकर करना चाहते थे दुष्कर्म, दादा ने शोर मचाया तो धराए आरोपी –

एमपी खंडवा में चार आरोपियों ने अपनी हवस मिटाने के लिए आठ साल के मासूम को बंधक बनाया और गले पर तलवार रख दी। शुक्र रहा कि वक्त पर मासूम के दादा पहुंच गए और बच्चे को बचाया।
मध्य प्रदेश के खंडवा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चार आरोपियों ने अपनी हवस मिटाने के लिए आठ साल के मासूम को बंधक बनाया और गले पर तलवार रख दी। शुक्र रहा कि वक्त पर मासूम के दादा पहुंच गए और बच्चे को बचाया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें तीन नाबालिग हैं।
जानकारी के अनुसार मामला खंडवा जिले के मोघट थाने के सिंघाड़ तलाई क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाला आठ साल का बच्चा पहली कक्षा में पढ़ता है। मोघट थाने के एसआई चंद्रशेखर काड़े ने बताया कि मंगलवार शाम बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। तभी उसी क्षेत्र का रहने वाला प्रतीक भगत उसे बहला-फुसलाकर ले गया। कमरे में प्रतीक के साथ तीन नाबालिग दोस्त भी थे। उन्होंने मासूम को डराने के लिए उसकी गर्दन पर तलवार रख दी। आरोपियों ने बच्चे के कपड़े उतरवा दिए। वे उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करना चाहते थे।
इधर बच्चे के दादा को अन्य बच्चों ने बताया कि उनके पोते को कुछ लड़के ले गए हैं और कमरा बंद कर लिया है। इस पर वे वहां पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखकर होश उड़ गए। एक ने मुंह दबा रखा थो तो दूसरे ने तलवार रख रखी थी। लड़के मासूम के साथ घिनौनी हरकत करने वाले थे। दादा ने पोते को छुड़ाया। उन्होंने शोर मचाया जिससे लोगों की भीड़ जुट गई। दादा का कहना है कि मैंने जब लड़कों के घरवालों को बताया तो वे उल्टा मुझ पर ही भड़क गए। इसके बाद मासूम के परिजन ने रात में ही मोघट थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार को लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे तलवार जब्त की। तीन आरोपितों को बाल न्यायालय और प्रतीक को जिला न्यायालय में पेश किया गया। बताया जाता है कि तीनों नाबालिग आरोपितों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपित प्रतीक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
इधर आरोपियों के परिवार वालों का कहना है कि बच्चों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों के साथ आठ साल का बच्चा खेलता है। सभी थर्माकोल की गाड़ी बना रहे थे। तभी वहां उसके दादा आ गए। आरोप है कि बच्चे के दादा शराब के नशे में थे। उन्होंने वहां विवाद कर लिया। इस पर एक बच्चे को उन्होंने चांटा मार दिया। इसका विरोध किया तो झूठा केस दर्ज करवा दिया।





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



