गरबा पंडाल में 3 युवकों की पिटाई:उज्जैन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीटा, पुलिस से भी हुआ विवाद
उज्जैन में गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों की पिटाई कर दी। घटना शनिवार रात को कालिदास अकादमी में गरबा पंडाल में हुई। दरअसल, एक वर्ग विशेष के 3 युवकों के गरबा पंडाल में प्रवेश की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर तीनों युवकों की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। युवकों को बचाने पहुंची पुलिस से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हो गई।
मध्यप्रदेश के कई शहरों में गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर हिंदूवादी संगठनों ने रोक लगाई है। उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिला है। कालिदास अकादमी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 3 युवकों को पकड़कर उनकी पहचान पूछी। तीनों एक वर्ग विशेष के निकले। इसके बाद भीड़ उन पर टूट पड़ी। इसी बीच थाना माधव नगर की पुलिस तीनों युवकों को बचाने आई तो पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया।
मंत्री और महामंडलेश्वर के बयान का असर
नवरात्रि शुरू होने से पहले प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। साथ ही आधार और आईडी कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश देने की बात कही थी। इसी दौरान उज्जैन आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने भी गरबा पंडालों में बिना आधार दिखाए और तिलक लगाए युवकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद शहर के कई गरबा पंडालों में आधार कार्ड चेक करने के बाद ही युवकों को एंट्री दी जा रही थी।
इंदौर के गरबा पंडाल में पहचान छिपाकर पहुंचे युवक
इससे पहले बुधवार को इंदौर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए 7 युवक अंदर पहुंच गए थे। ये युवक वहां फोटो-वीडियो बना रहे थे, उनकी हरकतें देखकर वहां मौजूद बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने उनका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा। सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए। आईडी मांगने पर भी नहीं दिखाई। इसके बाद उन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
गरबा पंडाल में युवक ने की छेड़छाड़, भीड़ ने पीटा
थाना केन्ट अंतर्गत आर्मी सी.एस.डी. डिपो में चोरी करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में डिपो से चुराया हुआ 4 लाख रूपये कीमती सामान एवं घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन जप्त
इंदौर में गुरुवार को भी बजरंग दल ने वर्ग विशेष के युवक को गरबा पंडाल के पास घूमते हुए पकड़ा। वह पंडाल में गरबा कर रहीं लड़कियों पर कमेंट कर रहा था। एक लड़की का तो हाथ पकड़ने की कोशिश की। युवक ने पूछताछ में पहले तो अपनी पहचान छिपाई। बाद में पहचान उजागर होने पर कहने लगा- पिता की कब्र पर फूल चढ़ाने गया था, लौटते समय पंडाल के पास गरबा देखने के लिए रुक गया। हालांकि उसकी ये बात भी झूठी निकलीं।