अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी युवक गिरफ्तार, 16 बीयर की बॉटल एवं 54 पाव देशी शराब तथा नगद 12 हजार 500 रूपये जप्त
By manu Mishra 29June 2022
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनॉक 28-6-2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से मिली की पोलीपाथर में एक युवक शराब बेच रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा पोलीपाथर मे दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक बोरी लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मुन्नू ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी पोलीपाथर बताया जिससे बोरी में रखी 54 पाव देशी शराब एवं 16 बॉटल बीयर कीमती 5760 रूपये की एवं जेब मे रखे नगद 12 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(ए), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, ब्रम्हप्रकाश, सादिक अली नीरज तिवारी आरक्षक जय प्रकाश तथा थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक देवी सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी, प्रधान आरक्षक चद्र प्रताप दुबे, ओमप्रकाश राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।