
रावण दहन देखकर लौटे युवक को कार ने टक्कर मार दी। युवक उछलकर 10 फीट दूर गिरा। फिर कार बिजली के खंभे से टकराई तो खंभा टेड़ा हो गया।
जबलपुर में बुधवार रात 2 बजे का वक्त। रावण दहन देखकर लोग घरों को लौट रहे थे। आम रातों के मुकाबले सड़कों पर चहल-पहल ज्यादा थी। रांझी इलाके में रहने वाले पिंटू बर्मन भी अपनी 2 कजिन सिस्टर्स के साथ रावण दहन देखकर घर लौटे थे। घर के बाहर खड़े हुए 5 मिनट भी नहीं हुए होंगे, इतने में तेजी से आई कार ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वे हवा में कार के ऊपर उछले और 10 फीट आगे जाकर गिरे। कार आगे जाकर बिजली के खंभे में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा टेढ़ा हो गया।
दोनों बहनें हादसे से कुछ सेकेंड पहले ही बाइक से उतर चुकी थीं। पिंटू को रात में ही परिजन और आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
चश्मदीद बहन से जानते हैं पूरा घटनाक्रम…
रात के 2 बज रहे होंगे। भाई पिंटू बर्मन दशहरा घूमकर आया था। 2 रिलेटिव भी साथ थीं। दोनों बाइक से उतर चुकी थीं। भाई बाइक पर ही बैठा रहा, इस समय पड़ोसी चंगू खान भी बाहर था। भाई ने पड़ोसी से कहा- एक गिलास पानी तो पिला दे…। अब तक दोनों रिश्तेदार अपने घर जाने के लिए निकल रही थीं। पड़ोसी पानी देने के लिए आ ही रहा था, इतने में पीछे से बहुत तेजी से कार आई और भाई को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भाई उछला और आगे जाकर गिरा। भाई की बाइक बुरी तरह टूट-फूट गई।
हम घबरा गए। समझ नहीं आ रहा था क्या करें। रावण दहन देखकर और भी लोग लौट रहे थे। हमने मदद मांगी। हम भाई को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसे एडमिट कराया।
कार में 2 लड़के थे। दोनों नशे में दिख रहे थे। कार के एयरबैग खुलने से वे बच गए। दोनों भागने लगे तो पड़ोसी चंगू ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। पुलिस में शिकायत की है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है। पुलिस का कहना है कि भाई को पहले होश आ जाए, बयान लेने के बाद ही एक्शन लेंगे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



