Breaking News

72 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 421 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 3 लाख 68 हजार 440 रूपये जप्त

72 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 421 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 3 लाख 68 हजार 440 रूपये जप्त

 72 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 421 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 3 लाख 68 हजार 440 रूपये जप्त

72 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 421 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 3 लाख 68 हजार 440 रूपये जप्त

         *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  

        आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी गयी।

  भोपाल में विदेशी पर्यटक से लूट:पुर्तगाली नागरिक पर दो बदमाशों ने पत्थर से किया हमला   

 थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ओएफके ग्राउण्ड के पीछे वेस्टलेण्ड में जुआरी अलग अलग फड़ बनाकर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरी स्ट्रीट लाईट के उजाले में ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः विशु पटारिया निवासी रांझी, शिवांशू साहू निवासी रांझी राहुल सिहं निवासी रांझी, दीपक शाह निवासी रांझी, गोविन्द सिंह निवासी नरसिंहनगर रांझी, मोनू गोयल निवासी रांझी, नितिन कुमार गोयल निवासी मस्ताना चौक रांझी , विनीत राठौर निवासी रांझी, राजेश चावला निवासी रांझी, राहुल लालवानी निवासी श्यामलाल काम्पलेक्स रांझी, शंकर रजक निवासी नरसिंहनगर रांझी, प्रभात सिंह निवासी रांझी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 40 हजार 980 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

See also  जेवर तथा नगदी रूपये रखे थे छीनने वाले मोटर सायकिल सवार 5 लुटेरे गिरफ्तार, छीने हुये चांदी एवं बैनटैक्स के जेवर तथा घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त*

जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग:कड़ी मशक्कत कर दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

उल्लेखनीय भूमिका-जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक आरती सोनकर, नीलकंठ पटैल, आरक्षक तिलक मरावी, वशिष्ठ यादव, अनिरूद्ध बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

 

     थाना प्रभारी विजयनगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर ने बताया कि दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपज मंडी प्रंागण दुकान नम्बर 64 में जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरीं ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः राजा गुप्ता निवास गली नम्बर 4 उजारपुरवा थाना लार्डगंज, प्रशांत पटैल निवासी हरदौल मंदिर के पास कोतवाली, गणेश कुमार गुप्ता निवासी गली नम्बर 4 उजारपुरवा थाना लार्डगंज, मिठाईलाल गुप्ता निवासी शिक्षक कालोनी कोतवाली बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 14 हजार रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

See also  ऑख में मिर्च डालकर 1 लाख रूपये कीमती सोने के टाप्स ज्वेलर्स शॅाप से लेकर भागा आरोपी चंद घंटे में पकड़ा गया, छीने हुये सोने के 2 तोला वजनी टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त

 

          थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मड़ई आटो स्टेण्ड में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा जुआरीं ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस केा आता देख भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम क्रमशः रामदास चक्रवर्ती निवासी ग्राम पंचायत के सामने रिछाई, शुभम दाहिया निवासी मड़ई, प्रेम कुमार सेन निवाीस मड़ई , रवि रजक निवासी व्हीकल मड़ई, आकाश पाल निवासी चौधरी मोहल्ला मड़ई, रंजीत झारिया निवासी मड़ई, नरेश सिंह निवासी मड़ई, आशीष कुशवाहा निवासी मड़ई, अमर सिंह निवासी मड़ई, कमलेश ठाकुर निवासी व्हीकल मड़ई, गोविन्दा पटेल निवासी बिहारी मोहल्ला मड़ई बताये , गोविन्द को भागते समय पैर में चोट आयी है , जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 22 हजार 650 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

See also  लॉज के कमरे में मिली व्यापारी की लाश:जबलपुर में नरसिंहपुर के किराना व्यापारी ने चाकू से नस काटकर की आत्महत्या

 

            इसी प्रकार थाना रांझी में दिनंाक 25-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से पर तलैया के पास रिछाई में दबिश देते हुये जुआ मन्ना खेल रहे राजू अन्ना निवासी किशन होटल के पास रांझी , इमरान खान निवासी करोंदी नाला अधारताल, ललित केाल निवासी ऋषिनगर अधारताल, राज रजक उर्फ राघवेन्द्र निवासी कुूलयिाना मोहल्ला रिछाई को रंगे हाथ पकडा। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 4 हजार 50 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

               थाना कुण्डम अन्तर्गत चौकी बघराजी में दिनंाक 25-10-22 को रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि साहू मोहल्ला में मथुरा साहू के घर की बाड़ी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआरी जुआ मन्ना खेलते दिखे , जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर पकड़े गये जुआरियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः दिनेश साहू, आसिम साहू, मृदुल साहू, अतुल साहू, सौरभ साहू, विनय साहू निवासी बघराजी बताये जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 4 हजार 50 हजार रूपये जप्त करते हुये विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights