
रीवा
गत दिवस हनुमना थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि महिला दुर्गा पंडाल से पूजा करके अपने घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपियों द्वारा उसका अपहरण कर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। महिला द्वारा पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट 4 अक्टूबर को दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीएम हनुमना तथा एसडीओपी ने आरोपियों की अवैध परिसम्पत्तियों का चिन्हांकन कर 6 अक्टूबर को उसे जेसीबी के माध्यम से गिराने की कार्यवाही की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Must read 👉
हेलमेट न लगाने वालों का हुआ चालान





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



