
ग्वालियर-भिंड की सीमा पर बने बरैठा टोल पर टैक्स मांगने पर फायरिंग करने वाले पर आखिरकार पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। यह मामला टोल कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। गोली मारने वाले की पहचान भिंड गोहद के एंडोरी के एक प्रॉपर्टी के रूप में हुई है। प्रॉपर्टी कारोबारी पर पहले से कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। अब महाराजपुरा पुलिस गोदह पुलिस से संपर्क कर इस प्रॉपर्टी कारोबारी की जानकारी जुटा रही है। CCTV फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की है।
यह है पूरी घटना
शहर के महाराजपुरा स्थित बरैठा टोल पर सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब 1 बजे भिंड की तरफ से एक काले रंग की टाटा सफारी कार आ रही थी। कार सवार जैसे ही टोल पहुंची तो इलेक्ट्रोनिक बैरियर डाउन हो गया। टोल पर कर्मचारी ने टोल टैक्स मांगा तो कार सवार ने गालियां देते हुए वीरेन्द्र तोमर के नाम से वहां से निकालने के लिए कहा। टोल कर्मचारी ने कहा कि कौन वीरेन्द्र तोमर इस पर युवक खफा हो गया और बैरियर हटाकर विवाद करते हुए अपनी गाड़ी को आगे निकालकर खड़ी करता है। पीछे आ रही एक अन्य कार जब बैरियर पर खड़ी थी तभी यह कार सवार युवक अपनी कार से रायफल लेकर आता है और आते ही फायरिंग करता है। फायरिंग से कर्मचारी सहम जाते है। गोली हवा दहशत फैलाने के लिए नहीं चलाई गई थी बल्कि सीधे एक कर्मचारी शैलेन्द्र भदौरिया को गोली लगने से बची। इसके बाद वहां दशहत फैल गई और हमलावर भाग गया था। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई थी। यह CCTV फुटेज कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम पर दिखा रहा था रंगदारी
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक हमलावर फरार हो चुका था। पुलिस ने जब पूरे घटनाक्रम की जांच की और CCTV कैमरे की फुटेज और कार के नंबर से सर्चिंग की तो कार सवार आरोपी की पहचान भिंड के गोहद कस्बा स्थित एंडोरी निवासी अर्जुन सिंह तोमर के रूप में हुई है। अर्जुन प्रॉपर्टी कारोबारी है और वह किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम से गाड़ी निकालना चाहता था। यह वीरेन्द्र तोमर कौन है ये न तो टोल वाले बता पा रहे हैं न ही पुलिस को पता है। आरोपी कार सवार के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस यह पता लगा सकेगी।
कई अपराधिक मामले हैं दर्ज
– पुलिस ने जब हमलावर अर्जुन तोमर के बारे में जानकारी जुटाई तो पता लगा है कि आरोपी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अब उस पर किस तरह के मामले दर्ज हैं यह पुलिस पता लगा रही है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया का कहना है कि बरैठा टोल पर फायरिंग की घटना के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पहचान हो गई है। उसकी तलाश में टीम लगाई गई है। आरोपी जल्द पकड़ लिया जाएगा।