Breaking News

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी:अदालत ने आरोपित को 3 साल की सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करना आरोपित को भारी पड़ गया। दरअसल पाक्सो की विशेष न्यायधीश बरखा दिनकर की अदालत ने एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित आकाश पासी उर्फ अक्का को तीन साल की सजा व एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

अधिवक्ता स्व. अनुराग साहू के मर्ग एवं मान्नीय उच्च न्यायालय केा प्रेषित शिकायत की जांच पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज, 2 अधिवक्ता एवं 1 मुंशी गिरफ्तार

पानी भरने जा रही थी पीड़िता

अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया 22 मई को पीड़िता ने केंट थाने में शिकायत दर्ज करायी कि वह अपनी स्कूटी से अपनी मौसी की बेटी के साथ पानी का डिब्बा भरने जा रही थी। रात्रि में करीब 8 बजे वह आरोपी के घर के पास पहुँची तो आरोपी उसे देखकर गंदे-गंदे कमेंट करने लगा आरोपी ने पीड़िता का बुरी नीयत से हाथ पकड़कर मोड़ दिया। साथ ही गालीगलौज कर बोला कि जिसको बुलाना हो बुला लो वह किसी से नहीं डरता। उसे धक्का भी दे दिया।

See also  जबलपुर पुलिस के सामने हेलमेट की लूट : पुलिस भी हुई रोकने में बेबस, झुमाझपटी कर हेलमेट लेकर भागे लोग

सहकारी संस्था के पूर्व चेयरमैन की मौत:अपनी ही बंदूक से चली गोली से गई जान, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

शिकायत पर केंट पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी आकाश पासी को 3 वर्ष के कारावास के साथ ही अर्थदंड की सजा सुनाई। मामले में शासन की ओर से एडीपीओ मनीषा दुबे ने पक्ष रखा।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights