Breaking News

Bigg Boss: टीना, शालीन के सपोर्ट में बोले फैंस, बिग बॉस कर रहे सुबुंल की तरफदारी

इस वीकेंड के शुरुआत में ही बिग बॉस हाउस में जमकर हंगामा देखने को मिला। घरवालों द्वारा एक दूसरे के लिए बोली गई बातों की पोल सलमान खान ने बीते एपिसोड में खोल दी जिसे लेकर घरवाले खूब ड्रामा करते दिखे। बीते एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान (Sumbul) के पिता भी बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। बेटी को समझाने और शो में उसे को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर पेश करने को लेकर उन्होंने बहुत सी बातें ऑन स्क्रीन शेयर कीं। इसी बीच उन्होंने सुबुंल के साथ गेम खेलने को लेकर टीना दत्ता(Tina Dutta) और शालीन भनोट(Shalin Bhanot) को भी लताड़ दिया।  लेकिन इस एएिसोड को देखने के बाद टीना और शालीन के फैंस खोस नाराज नजर आ रहे हैं। फैंस ने बिग बॉस पर सुबुंल को लेकर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं।
फैंस बोले टीना और शालीन सुबुंल को बेबीसिट करने नहीं आए 
बिग बॉस हाउस में टीना, सुबुंल और शालीन की दोस्ती ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को बिग बॉस हाउस पहुंचे सुबुंल तौकीर के पिता ने टीना और शालीन पर सुबुंल के साथ डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने टीना पर सभी घरवालों को सुबुंल और शालीन के रिश्ते पर गॉसिपिंग करने का आरोप  लगाया। शालीन से भी उन्होंने कहा कि सुबुंल छोटी बच्ची है और वे उसकी मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। वे दोनों अच्छे दोस्त नहीं है। सुबुंल को उनके पिता ने कहा कि वे अब से अपने गेम पर फोकस करें। सुबुंल को समझाने के लिए खासतौर से उनके पिता को शो में बुलाने और फिर टीना, शालीन  को खरी-खरी सुनाने को  लेकर टीवी एक्टर्स के फैंस नाखुश नजर आए। एक फैंन ने लिखा, ‘टीना और शालीन इस शो में सुबुंल को बेबीसिट(बच्चे को संभालना) करने नहीं आए हैं।’
मनु मिश्रा 2
Author: मनु मिश्रा 2

See also  ॐ आज का पंचांग शुभ मुहूर्त दैनिक पंचांग 28 - Jun - 2022 Jabalpur, India By pandit manu Mishra 28june2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights