
बेंगलुरु
कर्नाटक के हासन जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। टेंपो ट्रेवर और केएमएफ मिल्क वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, घटना हासन जिले के अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास हुई। मृतक धर्मस्थल, सुब्रमण्यम, हसनम्बा मंदिरों में दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिल्क वैन से ड्राइवर से पूचताछ की जा रही है।
See also बेरोजगारी की समस्या का हल 100 दिनों में नहीं किया जा सकता – पीएम मोदी
Powered by Inline Related Posts
Must watch 👉जेल में आग गोली चलने और सायरन बजने की आवाज
