Breaking News

अडानी ग्रुप की कंपनियां अब निवेशकों को कर रहीं कंगाल

पिछले एक हफ्ते से अडानी ग्रुप की कंपनियां अपने निवेशकों को कंगाल कर रही हैं। अडानी विल्मर 13 फीस से अधिक टूट चुका है तो अडानी पावर 12 फीसद से अधिक। इसके अलावा अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, अडानी गैस की भी हालत खस्ता है।

Must watch 👉माढेाताल अंतर्गत श्यामजी स्टील एवं जे.आर. इंटरप्राईजेज गोदाम में अनाधिकृत रूप से पटाखे का भण्डारण करने वाले मोहित रामरखवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, गोदाम में रखे 1400 नग कार्टून पटाखे कीमती लगभग 19 लाख रूपये के जप्त

आज भी शुरुआती कारोबार में अडानी टोटल गैस 1.10 फीसद गिरकर 3011 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि, अडानी पोर्ट्स हरे निशान के साथ 783 रुपये पर था। अडानी ग्रिन में तेजी है, जबकि अडानी विल्मर 1.43 फीसद टूटकर 645.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सबसे अधिक 3.09 फीसद की गिरावट अडानी पावर में थी।

See also  सैमसंग ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन:8,499 में मिलेगा गैलेक्सी M04

Must watch 👉सब इंस्पेक्टर 9 हजार की घूस लेते पकड़ाया:जबलपुर में केस निपटाने के लिए मांगे 10 हजार रुपए, ठेकेदार ने की लोकायुक्त में शिकायत

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की वजह से चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति पर भी पड़ा है। इनकी कुल संपत्ति घटकर 123 अरब डालर रह गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में अडानी अभी भी चौथे नंबर पर हैं। बता दें इस साल शेयरों में तेजी की वजह से दो साल से भी कम समय में इनकी संपत्ति 8.9 अरब डॉलर से 121 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights