
पिछले एक हफ्ते से अडानी ग्रुप की कंपनियां अपने निवेशकों को कंगाल कर रही हैं। अडानी विल्मर 13 फीस से अधिक टूट चुका है तो अडानी पावर 12 फीसद से अधिक। इसके अलावा अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट्स, अडानी गैस की भी हालत खस्ता है।
आज भी शुरुआती कारोबार में अडानी टोटल गैस 1.10 फीसद गिरकर 3011 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि, अडानी पोर्ट्स हरे निशान के साथ 783 रुपये पर था। अडानी ग्रिन में तेजी है, जबकि अडानी विल्मर 1.43 फीसद टूटकर 645.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सबसे अधिक 3.09 फीसद की गिरावट अडानी पावर में थी।
अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट की वजह से चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति पर भी पड़ा है। इनकी कुल संपत्ति घटकर 123 अरब डालर रह गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में अडानी अभी भी चौथे नंबर पर हैं। बता दें इस साल शेयरों में तेजी की वजह से दो साल से भी कम समय में इनकी संपत्ति 8.9 अरब डॉलर से 121 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
